———–

नई दिल्ली. अफगानिस्तान के गुलबदीन नायब ने टी20 वर्ल्ड कप में समय खराब करने के लिए चोट लगने की जो ‘एक्टिंग’ की और जिसके लिए उन्हें आईसीसी सजा भी दे सकती है, उसे रविचंद्रन अश्विन सही मानते हैं. गुलबदीन के इस एक्ट की ज्यादातर पूर्व क्रिकेटरों और क्रिकेट फैंस ने आलोचना की. अपने इस ‘नाटक’ के लिए गुलबदीन पूरे दिन ट्रोल होते रहे. लेकिन आर अश्विन का कहना है कि गुलबदीन का मैदान पर नाटकीय चोट का दिखावा जायज था क्योंकि यह उनकी टीम के लिए ‘करो या मरो’ का मैच था.

अफगानिस्तान के गुलबदीन नायब बांग्लादेश की बैटिंग के दौरान स्लिप एरिया में फील्डिंग कर रहे थे. वे 12वें ओवर में अचानक अपनी जांघ पकड़कर पीठ के बल गिर पड़े. उसी समय टीवी स्क्रीन पर दिखा कि अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट अपने खिलाड़ियों को खेल को धीमा करने का संकेत कर रहे थे. कोच ने यह इशारा इसलिए किया था कि उस वक्त बारिश शुरू हो गई थी और अगर खेल वहीं रुक जाता तो अफगानिस्तान 2 रन से मैच जीत लेता. अफगान टीम उस वक्त डकवर्थ लुइस नियम के तहत 2 रन आगे थी.

रविचंद्रन अश्विन ने अपने ‘यूट्यूब चैनल’ पर कहा, ‘जोनाथन ट्रॉट ड्रेसिंग रूम से खेल की गति धीमी करने का इशारा कर रहे थे. इसके बाद नायब मैदान पर ऐसे गिर गए जैसे पेड़ की टूटी हुई शाखा. हर कोई कह रहा है कि उन्हें इसके लिए सजा दी जाएगी. लेकिन समस्या क्या है? वह अपने देश के लिए खेल रहा है और ‘करो या मरो’ विश्व कप क्वालीफायर जीतने की कोशिश कर रहा है.’

आईसीसी की खेलने के नियमों के अनुसार, ‘जानबूझकर या बार बार समय बर्बाद करने की रणनीति के लिए खिलाड़ी पर 2 मैचों का प्रतिबंध लगाया जा सकता है. इस मामले में मैच रेफरी के पहली और अंतिम चेतावनी के कारण नायब बच सकते हैं.’

इससे पहले अश्विन ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया था, ‘गुलबदीन नायब के लिए लाल कार्ड.’ नायब ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भारतीय ऑफ स्पिनर को जवाब दिया, ‘कभी खुशी कभी गम में होता है. हैमस्ट्रिंग.’

टी20 वर्ल्ड कप अब सेमीफाइनल राउंडअप में पहुंच चुका है. गुरुवार को टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल खेले जाएंगे. पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा. अश्विन ने कहा कि अफगानिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू में टिके रहने की कोशिश करनी चाहिए. इससे उसका काम आसान हो जाएगा.

Tags: Icc T20 world cup, T20 World Cup

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||