———–

सौरभ भारद्वाज
– फोटो : X/@AamAadmiParty

विस्तार


दिल्ली सरकार के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि उपराज्यपाल के आदेश पर सतबड़ी वन्य क्षेत्र में गैरकानूनी तरीके से पेड़ काटे गए। मंगलवार को उन्होंने काटे गए 1100 पेड़ों के संबंध में साक्ष्य प्रस्तुत किए। उन्होंने दिल्ली विकास प्राधिकरण की ईमेल की प्रतियां दिखाईं। 

साथ ही कहा कि प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट हो जाता है कि तीन फरवरी को उपराज्यपाल सतवड़ी वन्य क्षेत्र का दौरा करने गए थे। 1100 वृक्षों को गैरकानूनी तरीके से काटने का आदेश दिया। मंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के दो जजों की बेंच के समक्ष इन 1100 वृक्षों को गैरकानूनी तरीके से काटने के मामले में आपराधिक अवमानना के मामले की सुनवाई की गई। इस सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार के वकीलों ने अदालत के समक्ष गलत बोला।

इसमें पहला झूठ डीडीए ने बोला कि लॉ ऑफिसर को इस बात की जानकारी नहीं थी कि पेड़ों की कटाई के लिए सुप्रीम कोर्ट की अनुमति लेनी होगी। दूसरा झूठ तीन फरवरी को उपराज्यपाल ने जिस जगह का दौरा किया वह दूसरी जगह थी। डीडीए के एक अधिकारी की मेल का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि तीन फरवरी को इस जगह पर उपराज्यपाल ने दौरा किया और उन्होंने ही इन 1100 वृक्षों को काटने का आदेश दिया। इसके बाद ही बिना अनुमति लिए वृक्षों को काट दिया।

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||