———–

लखनऊः 18वीं लोकसभा का कार्यकाल शुरू हो चुका है. पहले सत्र के तीसरे दिन बीजेपी सांसद ओम बिरला को एक बार फिर लोकसभा स्पीकर के तौर पर चुना गया. हालांकि इस दौरान सदन में अलग नजारा देखने को मिला. पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने ओम बिरला को बधाई दी. इसी कड़ी में अखिलेश यादव ने भी ओम बिरला को बधाई दी. अखिलेश यादव ने बहुत ही हल्के-फुल्के अंदाज में अपनी बात रखी. इस दौरान उनके पीछे वाली कुर्सी पर उनकी पत्नी डिंपल यादव मौजूद थीं, जो कि लगातार उन्हें मुस्कुराते हुए एकटक निगाहों से देखती रहीं. बता दें कि डिंपल यादव और अखिलेश यादव कई बार एक साथ सदन में मौजूद रहे हैं. अखिलेश यादव ने अपने भाषण में नए संसद और पुराने संसद की तुलना करते हुए कहा कि इस नए सदन में स्पीकर की कुर्सी बहुत ऊंची है, जबकि पुरानी संसद में कुर्सी नीचे थी.

अखिलेश यादव ने दी बधाई
अखिलेश यादव ने कहा, ‘स्पीकर महोदय आपको बहुत-बहुत बधाई. आपको स्पीकर पद का 5 साल का अनुभव रहा है. आपके पास नए और पुराने दोनों सदनों का अनुभव रहा है. जिस पद पर आप बैठे हैं, इससे बहुत सारी गौरवशाली परंपराए जुड़ी रही हैं. हमें उम्मीद है कि आप उस परंपरा को बनाए रखेंगे और बिना भेदभाव के आगे बढ़ाएंगे. आप हर सांसद को और हर दल को बराबरी का मौका और सम्मान देंगे. निष्पक्षता इस पद की जिम्मेदारी है. आप लोकसभा के मुख्य न्यायधीश की तरह बैठे हैं. किसी की भी आवाज ना दबाई जाए. ना ही किसी का निष्कासन हो.’

‘आपके इशारे पर सदन चले’
इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘आपका अंकुश विपक्ष के साथ-साथ सत्ता पक्ष पर भी रहे. आपके इशारे पर सदन चले. इसका उल्टा ना हो. मैं सदन में पहली बार आया हूं. मुझे लगा कि मेरे स्पीकर की कुर्सी ज्यादा ऊंची हो गई है. पत्थर तो सही लगे हैं. सबकुछ अच्छा लगा है. लेकिन सीमेंट अभी भी नजर आ रहा है. स्पीकर महोदय आपसे उम्मीद है कि आप जितना सत्ता पक्ष का सम्मान करेंगे उतना ही विपक्ष का सम्मान करेंगे.’

पीएम मोदी ने ओम बिरला के नाम का रखा प्रस्ताव
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद ओम बिरला को बुधवार को ध्वनिमत से लोकसभा अध्यक्ष चुन लिया गया. वह दूसरी बार इस उत्तरदायित्व को संभाल रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अध्यक्ष पद के लिए बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अनुमोदन किया. इस प्रस्ताव को प्रोटेम स्पीकर (कार्यवाहक अध्यक्ष) भर्तृहरि महताब ने सदन में मतदान के लिए रखा और इसे सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी दे दी. इसके बाद कार्यवाहक अध्यक्ष महताब ने बिरला को लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की.

Tags: Akhilesh yadav, Lok Sabha Election, Om Birla

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||