———–

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सोशल मीडिया पर कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सैलजा बंद कमरे में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहीं हैं। कमरे के बाहर खड़े लोग अंदर आने के लिए शीशे के गेट को जबरदस्ती खोलने की कोशिश करते हैं। इस दौरान आक्रोश में आकर लोग गेट पर लगा शीशा फोड़ देते हैं।

  • दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस सांसद से लोग 8500 रुपए मांगने ऑफिस पहुंचे थे, पैसे ना मिलने पर लोगों ने ऑफिस के शीशे फोड़ दिए।
  • इस वीडियो को X पर कई यूजर्स ने इसी दावे के साथ शेयर किया। सारिका त्यागी नाम की वेरिफाइड यूजर ने लिखा- अब कोई नेता झूठा वादा करके बच नहीं सकता, बोला है तो पूरा करो। नव निर्वाचित सांसद कुमारी सैलजा जब अपने ऑफिस पहुंची, तो 8500 रुपए मांगने वाले लोग आ गए। पैसे दो, नहीं तो कांच टूटेंगे। (अर्काइव)

  • अजय सिंह नाम के वेरिफाइड यूजर ने भी इसी दावे के साथ वीडियो शेयर किया। (अर्काइव)

  • एक अन्य यूजर ने भी कुमारी सैलजा को ट्रौल करते इसी कैप्शन के साथ वीडियो शेयर किया। (अर्काइव)

वायरल वीडियो का सच…

वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इससे जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। इस मामले से जुड़ी खबर हमें भास्कर की ही वेबसाइट पर मिली। खबर का लिंक…

भास्कर की वेबसाइट पर पब्लिश हुई खबर का स्क्रीनशॉट।

भास्कर की वेबसाइट पर पब्लिश हुई खबर का स्क्रीनशॉट।

दरअसल, 13 जून को हरियाणा के सिरसा लोकसभा सीट से सांसद बनी कुमारी सैलजा फतेहाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहीं थी। इस दौरान गेट बंद होने पर बवाल हो गया। सैलजा कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद जैसे ही प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम की तरफ गईं तो अधिकतर नेता अंदर चले गए, लेकिन पूर्व मंत्री परमवीर सिंह और उनके समर्थक बाहर रह गए। उन्होंने गेट को थपथपाना शुरू कर दिया। जिससे वह टूट गया।

इस हंगामे पर सैलजा भी उखड़ी नजर आईं और कार्यकर्ताओं से स्टॉप इट, स्टॉप इट, बस करो, खोलो इसको, बाहर से खोलो कहते हुए नजर आईं। बाद में परमवीर सिंह अंदर आए और अंदर से गेट बंद होने की बात कही। इस पर सैलजा ने उन्हें भी बताया कि गेट बंद नहीं था। गेट अंदर या बाहर से कैसे बंद हुआ, यह पता नहीं चल पाया।

साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। लोगों द्वारा सैलजा से 8500 रुपए की मांग करने की बात पूरी तरह झूठ और गलत साबित हुई।

फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सऐप करें-9201776050

ये खबर भी पढ़ें…

क्या ईद पर हिंदुओं के घरों पर पत्थर फेंके गए : वायरल वीडियो में दावा, इंदौर पुलिस ने की अब्दुल गैंग पर कठोर कार्रवाई; जानिए सच्चाई

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के साथ दावा किया गया कि ईद के मौके पर मुस्लिम पक्ष के लोगों ने हिंदुओं के घरों पर पत्थर फेंके। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपियों का जुलूस निकाला है। बताया जा रहा है कि यह घटना इंदौर, मध्यप्रदेश की है। वायरल वीडियो को एक्स पर कई वेरिफाइड और नॉन वेरिफाइड यूजर्स ने शेयर किया। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||