———–

Two arrested for molesting a female employee of Delhi Metro in Dankaur

महिला से छेड़छाड़
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


कस्बे में रहने वाली और दिल्ली मेट्रो में नौकरी करने वाली एक युवती के साथ छेड़छाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बाइक सवार युवक युवती से छेड़छाड़ करते दिख रहे हैं। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

एक कस्बे निवासी युवती कई साल से दिल्ली मेट्रो में नौकरी करती है। आरोप है कि कस्बे के ही दो युवक लगातार उससे छेड़खानी करते थे। 11 जून को दोनों युवक छेड़छाड़ कर फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की।

शुक्रवार को इस संबंध में 19 सेकेंड का वीडियो वायरल हुआ। जिसमें बाइक सवार दो युवक युवती से छेड़छाड़ करते दिख रहे हैं। पुलिस ने पूछताछ के लिए दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||