———–

  • Hindi News
  • Career
  • The Number Of Recruitments For The Posts Of Loco Pilot In Railways Has Increased 3 Times, Now There Are 18 Thousand 799 Vacancies, Selection Will Be Done Through Exam
कुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय रेलवे के अलग-अलग जोन में असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के पदों पर पहले से घोषित पदों की संख्या में तीन गुना बढ़ोतरी की गई है। बोर्ड द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, अब इस भर्ती के लिए सभी जोन को मिलाकर कुल 18,799 ALP पदों को भरा जाएगा। इससे पहले RRB ने इस भर्ती के लिए 5,696 पद जारी किए थे।

वैकेंसी बढ़ाने के बाद रेलवे भर्ती बोर्ड ने सभी आरआरबी को च्वॉइस रिवाइज करने का भी निर्देश दिया है। अब उम्मीदवार अपने फॉर्म में प्राथमिकता बदल सकेंगे। इस भर्ती के लिए आवेदन की शुरुआत 20 जनवरी को की गई थी। आवेदन की आखिरी तारीख 19 फरवरी थी।

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट
  • सीबीटी-2
  • कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन

जरूरी डॉक्यूमेंट्स :

  • 10वीं की मार्कशीट
  • 12वीं की मार्कशीट
  • आईटीआई, डिप्लोमा या डिग्री
  • उम्मीदवार का फोटो और सिग्नेचर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • उम्मीदवार का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • आधार कार्ड

एग्जाम पैटर्न :

  • सीबीटी-1 और सीबीटी-2 दोनों में निगेटिव मार्किंग होगी।
  • हर गलत उत्तर देने पर एक तिहाई अंक काटा जाएगा।
  • एप्टीट्यूड टेस्ट में कोई माइनस मार्किंग नहीं होगी।

क्यों बढ़ाई गई पदों की संख्या ?

रेलवे में ड्राइवरों की कमी की वजह से ट्रेन ड्राइवरों को अपनी तय ड्यूटी के घंटों से करीब 31% ज्यादा काम करना पड़ता है। 9 घंटे निर्धारित ड्यूटी पर ड्राइवर 10 से 12 घंटे ट्रेन चला रहे हैं। ड्राइवरों की कमी को देखते हुए पदों की संख्या बढ़ाई गई है।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

ऑनलाइन आवेदन लिंक

पदों की संख्या बढ़ने का संशोधित नोटिफिकेशन

खबरें और भी हैं…

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||