———–

नई दिल्ली9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

स्वाति मालीवाल का आरोप है कि 13 मई को केजरीवाल के पीए बिभव कुमार ने सीएम आवास पर उनके साथ मारपीट की थी।

आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मंगलवार (18 जून) को INDIA ब्लॉक के नेताओं को लेटर लिखा है। स्वाति ने अपने साथ हुई मारपीट मामले में राहुल गांधी और शरद पवार जैसे नेताओं से मदद मांगी है। मामला दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर उनके पीए बिभव कुमार और स्वाति के बीच मारपीट का है।

स्वाति ने सोशल मीडिया पर राहुल और शरद को लिखा लेटर शेयर किया है। कैप्शन में उन्होंने लिखा- मैंने पिछले 18 सालों से जमीन पे काम किया है। 9 सालों में महिला आयोग में 1.7 लाख केस में सुनवाई की है।

मैंने बिना किसी से डरे और किसी के आगे झुके महिला आयोग को एक ऊंचे मुकाम पे खड़ा किया। हालांकि, बहुत दुख की बात है कि पहले मुझे मुख्यमंत्री के घर पर बुरी तरह पीटा गया। फिर मेरा चरित्र हनन किया गया। आज मैंने INDIA गठबंधन के सभी बड़े नेताओं को पत्र लिखा है। मैंने सबसे मिलने का समय मांगा है।

मालीवाल बोलीं- मुझे रेप और हत्या की धमकियां मिल रहीं
स्वाति मालीवाल ने दो पेज के लेटर में लिखा- 13 मई 2024 को दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास पर उनके पीए ने उन मुझ पर हमला किया। इस दर्दनाक घटना के बाद मैंने शिकायत दर्ज कराई। हालांकि, अफसोस की बात है कि समर्थन पाने के बजाय मेरे ही चरित्र पर हमला हुआ।

मेरी ही पार्टी के नेताओं और वॉलंटियर्स ने मुझे शर्मसार किया। मेरी रेपुटेशन, कैरेक्टर और विश्वसनीयता को कमजोर करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया पर एक कैंपेन चलाया गया। मेरे खिलाफ फैलाए गए झूठ के कारण मुझे कई बार रेप और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।

खबरें और भी हैं…

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||