———–

गाजियाबाद2 घंटे पहले

गाजियाबाद में यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के संबंध में जानकारी देते जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह।

UPSC की सिविल सेवा प्रांरभिक परीक्षा 16 जून को गाजियाबाद में 50 सेंटरों पर होगी। पहली पाली सुबह साढ़े 9 बजे से साढ़े 11 बजे तक और दूसरी पाली में ढाई बजे से साढ़े चार बजे तक पेपर होगा। दोनों पालियों में कुल 23040 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

DM इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया, परीक्षा की निगरानी के लिए 9 जोनल मजिस्ट्रेट, 18 सैक्टर मजिस्ट्रेट, 50 एलआईओ सहित प्रत्येक सेंटर पर 1 सब इंस्पेक्टर और 2-2 महिला-पुरुष पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा अन्य पुलिस अधिकारी लगातार गश्त करते रहेंगे।

इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स ले जाने पर रोक
डीएम ने कहा, यूपीएससी आयोग की गाइडलाइन के अनुसार ही सभी कार्य होंगे। परीक्षा केंद्रों पर पंखे, पीने के पानी, बिजली व्यवस्था कर दी गई हैं। परीक्षा केन्द्र के अंदर मोबाइल, स्मार्ट वॉच जैसे इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स नहीं ले जाए जा सकेंगे।

डीएम ने अभ्यर्थियों से कहा है कि वे परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले ही सेंटरों पर पहुचं जाएं। पहली पाली में सुबह 9 बजे और दूसरी पाली में दोपहर दो बजे परीक्षा केंद्र में एंट्री बंद कर दी जाएगी। परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड के साथ अपनी एक फोटो आईडी (ओरिजनल) जरूर लानी होगी। अगर कोई परीक्षार्थी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाता है तो उसे गेट पर ही क्लॉक रूम में जमा करा दिया जाएगा।

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||