———–





-नाला निर्माण से जल भराव की समस्या होगी खत्म: सुनीता दयाल

गाजियाबाद। वार्ड- 32 में घूकना मोड़ से अंबेडकर चौक तक नाला बनकर तैयार हो गया है। नाला बनने से बारिश में होने वाले जलभराव की समस्या से बड़ी सख्या में लोगों को राहत मिलेगी। पूर्व में नाला कई जगह से क्षतिग्रस्त था। इस कारण हादसे का डर रहता है और बारिश में जलभराव की समस्या रहती थी। इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही थी। बुधवार को महापौर सुनीता दयाल ने वार्ड-32 में घूकना मोड़ से अंबेडकर चौक तक निर्मित नाल का लोकार्पण किया। पार्षद और स्थानीय लोग महापौर सुनीता दयाल से पिछले काफी समय से नाला निर्माण की मांग कर थे। महापौर सुनीता दयाल ने फाइल बनवाकर नाला निर्माण करने के आदेश दिए।

महापौर ने बताया मानसून से पहले नाला निर्माण का कार्य पूरा हो गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नाले में गोबर डाला जा रहा है। नाले की सफाई होती है, लेकिन डेयरी संचालक गोबर डाल रहे हैं। इन पर सख्ती की जाएगी। महापौर ने बताया शहर के सभी नालों को जल्द ही दुरुस्त कराया जाएगा। जल्द ही अन्य स्थानों पर जहां नाले जर्जर स्थिति में हैं उन्हें भी बरसात से पूर्व ठीक कराया जाएगा। इस मौके पर पार्षद सुभाष चौधरी, पूर्व पार्षद राकेश त्यागी, राजेन्द्र कुमार, अवर अभियंता नागेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।




Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||