———–

Ghaziabad Lok Sabha: लोकसभा चुनाव मतदान के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को गाजियाबाद में मतदान होना है. चुनाव को निष्पक्ष बनाने के लिए यहां चुनाव अधिकारी प्रतिबद्ध है. अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव के मुताबिक यहां 1605 ऐसे बूथ बनाए गए हैं. जिनकी मॉनिटरिंग वेबकास्टिंग के माध्यम से कराई जा रही है ताकि मतदान प्रक्रिया पारदर्शी हो.

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को दूसरे चरण के तहत मतदान होना है. मतदान को लेकर तमाम तैयारियों का दौर जारी है. गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में 1600 से अधिक मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी की जाएगी. कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारी वेबकास्टिंग के माध्यम से मतदान प्रक्रिया पर नजर रखेंगे.

नगर निगम गाज़ियाबाद के अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव के मुताबिक लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मद्देनजर मतदान स्थलों को लगभग पूरी तरह से व्यवस्थित किया जा चुका है. गाजियाबाद में 3200 पोलिंग स्टेशन है जिनको पूरी तरह व्यवस्थित किया गया हैं. जिले के 1605 पोलिंग स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए नगर आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया है. सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए पावर कनेक्शन को लेकर बिजली विभाग को निर्देशित किया गया है.

अरुण कुमार यादव के मुताबिक 7 से 8 फीट की ऊंचाई पर कैमरे लगाए जाएंगे. हालांकि इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि कैमरे में वोट डालने की प्रक्रिया ना रिकॉर्ड हो. लगभग दो दिन में सीसीटीवी कैमरे लग जाएंगे. संबंधित चुनाव अधिकारी कंट्रोल रूम से चिन्हित 1605 पोलिंग स्टेशन पर निगरानी रखेंगे. 1605 पोलिंग स्टेशन पर CCTV कैमरे जिला मनोरंजन कर अधिकारी के नेतृत्व में व्यवस्थित कराए जाएंगे.
ये भी पढ़ें :गाजियाबाद: आधे से ज्यादा नामांकन पत्र खारिज, जांच में सही पाए गए 20 नामांकन पत्र
गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पांच विधानसभाए हैं. जिसमें लोनी विधानसभा, मुरादनगर विधानसभा, साहिबाबाद विधानसभा, गाजियाबाद विधानसभा और धौलाना विधानसभा शामिल है. पांचो विधानसभा में एक-एक पिंक बूथ और एक-एक मॉडल बूथ बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें :गाजियाबाद लोकसभा सीट: कितने पढ़े लिखे हैं आपके नेताजी? निरक्षर से लेकर पीएचडी तक चुनाव मैदान में

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||