Image Slider

Last Updated:

आजकल एक्शन और क्राइम सस्पेंस फिल्मों का चलन है. लोगों को क्राइम थ्रिलर सीरीज हो या फिल्में काफी पसंद आ रही है. तो चलिए आज आपको जी5 की बेहतरीन क्राइम थ्रीलर सीरीज बताते हैं.

आर. बाल्की द्वारा निर्देशित ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ एक रोमांचक थ्रिलर है जो सिनेमा और कला की दुनिया में छिपे काले सच को उजागर करती है. यह फिल्म उन कलाकारों की भावनाओं, संघर्ष और दर्द को सामने लाती है, जिनकी मेहनत और लगन को अक्सर कठोर आलोचना या रिजेक्शन झेलनी पड़ती है. कहानी एक रहस्यमयी सीरियल किलर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो फिल्म क्रिटिक्स को निशाने पर लेता है. उसके हर अपराध में एक पैटर्न छिपा है, जो उसकी गहरी नाराजगी और बदले की भावना को दर्शाता है.

पुलिस अधिकारी अरविंद माथुर (सनी देओल) इस खून-खराबे के पीछे का सच जानने के लिए केस की जांच करते हैं. इस सस्पेंस से भरी क्राइम-थ्रिलर फिल्म में दुलकर सलमान ने डैनी के रूप में बेहतरीन अभिनय किया है. वो फिल्म में एक साधारण फूल बेचने वाले लगते हैं. मुख्य भूमिकाओं में श्रेया धनवंतरी और पूजा भट्ट भी है. श्रेया धनवंतरी एक पत्रकार के रूप में नजर आती हैं, जो केस की तह तक जाने की कोशिश करती है. वहीं पूजा का किरदार फिल्म के सस्पेंस को और गहरा करता है.

आर. बाल्की की यह फिल्म बाकी सस्पेंस थ्रिलर से काफी अलग है क्योंकि इस फिल्म में क्राइम के बैकग्राउंड में कला और क्रिएटिविटी है. ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ पर्दे पर बखूबी पेश करती है कि चालबाजी और धोखेबाजी कैसे एक कलाकार को जुर्म की काली और अंधकार भरी दुनिया में ढकेल देती है. जी5 पर मौजूद इस फिल्म को आईएमडीबी ने 7.5 रेटिंग दी है.

जी5 पर रिलीज हुई ‘खुदा हाफिज चैप्टर 2: अग्नि परीक्षा’ 2020 की फिल्म खुदा हाफिज का सीक्वल है, जिसमें फिर से विद्युत जामवाल और शिवालिका ओबेरॉय मुख्य किरदारों में नजर आते हैं. इस बार कहानी में पहले भाग से ज्यादा इमोशनल गहराई और रोमांचक एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलते हैं, जो दर्शकों को बांधे रखते हैं. कहानी वहीं से शुरू होती है, जहां पहला भाग खत्म होता है.

समीर (विद्युत जामवाल) और नरगिस (शिवालिका ओबेरॉय) शादीशुदा जीवन में सामान्य खुशियां ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन नरगिस के अपहरण और उस दौरान हुए दर्दनाक अनुभव का असर अब भी उनके रिश्ते पर छाया हुआ है. कपल एक बच्ची को गोद लेकर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं.

निर्देशक फारुक कबीर ने इस सीक्वल को केवल एक एक्शन थ्रिलर तक सीमित नहीं रखा, बल्कि इस के जरिए इमोशनल रोलर-कोस्टर भी पेश किया है. जहां एक तरफ दर्शक हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस का मजा लेते हैं, वहीं दूसरी ओर वे समीर और नरगिस की भावनात्मक जद्दोजहद से भी जुड़ाव महसूस करते हैं. इसकी रेटिंग 7.4 है.

जी5 की ओरिजिनल फिल्म Silence… Can You Hear It? एक दिलचस्प क्राइम थ्रिलर है, जो दर्शकों को रहस्य, रोमांच और इमोशनल रोलर-कोस्टर राइड पर ले जाती है. इस फिल्म में एक अनोखा मर्डर केस और उसके पीछे की गुत्थी को सुलझाने की कहानी दिखाई गई है, जिसमें हर मोड़ पर नया ट्विस्ट देखने को मिलता है.

इस फिल्म में प्राची देसाई, मनोज बाजपेयी, बरखा सिंह, गरिमा याग्निक ने लीड रोल अदा किया है. फिल्म की शुरुआत एक लड़की के शव के पहाड़ों में मिलने से होती है. इस हत्या की जांच के लिए केस की कमान एक सख्त, सीधा-सपाट और ईमानदार पुलिस ऑफिसर एसपी अविनाश वर्मा (मनोज बाजपेयी) को सौंपी जाती है. अविनाश वर्मा अपने नियमों से चलने वाले, बेबाक और केस को हर हाल में सुलझाने वाले पुलिस ऑफिसर के रूप में जाने जाते हैं. केस की जांच करते हुए वे कई ऐसे सबूत और सुराग ढूंढते हैं जो कहानी को हर बार नई दिशा में मोड़ देते हैं. इसकी रेटिंग 6.6 है.

homeentertainment

‘चुप’ से ‘साइलेंस’ तक, जी5 की ये क्राइम-थ्रिलर देख भूल जाएंगे ‘मिर्जापुर’

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||