Image Slider

Last Updated:

IND vs ENG Lords Test: बर्मिंघम के एजबेस्टन टेस्ट की दोनों पारियों में दमदार शतक ठोकने वाले भारतीय कप्तान शुभमन गिल लॉर्ड्स में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने गिल की कड़ी आलोचना…और पढ़ें

बेन स्टोक्स और शुभमन गिल

हाइलाइट्स

  • लॉर्ड्स टेस्ट में शुभमन गिल का लचर प्रदर्शन
  • मैच की दोनों पारियों में फ्लॉन रहे शुभमम गिल
  • माइकल वॉन ने बेन स्टोक्स की जमकर तारीफ की
नई दिल्ली: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि भारतीय कप्तान शुभमन गिल तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरे तो वह तकनीकी रूप से मजबूत नहीं दिखे और उन्होंने धैर्य की कमी भी नजर आई.

गिल ने सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने हेडिंग्ले में पहले टेस्ट में शतक बनाया और फिर बर्मिंघम में शतक और दोहरा शतक जड़कर कई रिकॉर्ड तोड़े, उनकी शानदार बल्लेबाजी से भारत में यह मैच 336 रन से जीता था.

जब तीसरे दिन मैच में प्रतिद्वंद्विता अपने चरम पर पहुंच गई तो मुझे लग गया था कि इससे इंग्लैंड की टीम बाकी बचे मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाएगी. शुभमन गिल चौथे दिन बल्लेबाजी के लिए आए तो वह तकनीकी रूप से उतने मजबूत नजर नहीं आए और उनमें धैर्य की कमी भी दिखी लेकिन उनकी टीम ने इस रोमांचक टेस्ट मैच में सोमवार को कड़ी टक्कर दी.

इंग्लैंड को बेन स्टोक्स जैसा कप्तान कभी नहीं मिला. ऐसा कप्तान जो कभी हार नहीं मानता. एक ऐसा कप्तान जो यह स्वीकार नहीं करता कि उसकी टीम के लिए खराब दौर चल रहा है तथा अपने कौशल और दृढ़ इच्छाशक्ति के दम पर मैच को अपने पक्ष में कर लेता है.

स्टोक्स ने मैच के हर विभाग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने पांच विकेट लिए और 44 तथा 33 रन का योगदान दिया. इसके अलावा उन्होंने पहली पारी में ऋषभ पंत को रन आउट किया जो मैच का निर्णायक मोड़ साबित हुआ.

authorimg

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

गिल को लताड़, स्टोक्स की ठोकी पीठ… भारत के हारते ही ज्ञान देने लगे माइकल वॉन

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||