Image Slider

Last Updated:

मंदाकिनी की फिल्म ‘सिंहासन’ में जितेंद्र संग रोमांस और झरनों में अठखेलियां दिखती हैं. फिल्म में जया प्रदा, वहीदा रहमान, प्राण, कादर खान, शक्ति कपूर और अमजद खान भी थे.

हाइलाइट्स

  • मंदाकिनी और जितेंद्र का रोमांस फिल्म ‘सिंहासन’ में दिखा.
  • फिल्म ‘सिंहासन’ का गाना ‘वाह वाह’ सुपरहिट रहा.
  • फिल्म में जया प्रदा, वहीदा रहमान, प्राण भी थे.
मंदाकिनी का नाम सुनते ही उनकी सुपरहिट फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ की याद आती है. जिस मासूमियत और ग्लैम अंदाज में वह पहली फिल्म में नजर आईं, उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया था. इसी फिल्म में उनका सफेद रंग की साड़ी में झरनों के नीचे डांस करने वाला अंदाज भी सालों तक छाया रहा था. लेकिन क्या आप जानते हैं एक फिल्म और है, जहां वह झरनों में अठखेलियां मारती नजर आई थीं. जी हां, मंदाकिनी ने एक फिल्म में जितेंद्र संग रोमांस किया था. चलिए इस गाने और फिल्म के बारे में बताते हैं.

ये फिल्म है ‘सिंहासन’. ये एक्शन फिल्म थी जिसे कृष्णा ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में न सिर्फ मंदाकिनी बल्कि जया प्रदा भी थीं. जितेंद्र और मंदाकिनी की इस फिल्म में म्यूजिक बप्पी लहरी ने दिया था.

मंदाकिनी का गंगा जैसा अवतार
‘सिंहासन’ का एक गाना है जिसमें मंदाकिनी का बिल्कुल राम तेरी गंगा मैली जैसा अवतार देखने को मिलता है. बस फर्क ये है कि वहां वह सफेद साड़ी में भिगती नजर आई थीं और इस फिल्म के गाने में वह ब्लैक साड़ी पहने खूब अठखेलियां मारती दिखती हैं.

शरीफ एक्टर संग रोमांस
मंदाकिनी के इस गाने का नाम है वाह वाह क्या रंग है जिसमें जितेंद्र और मंदाकिनी का रोमांस देखने को मिलता है. दोनों झरनों में टूटकर इश्क करते हैं और इस गाने को सुपरहिट बना देते हैं. वैसे तो जितेंद्र कभी भी विवादों में नहीं रहे और बॉलीवुड के नेकदिल व शरीफ एक्टर कहलाए. इस फिल्म में दोनों की परफॉर्मेंस लोगों का दिल जीतने में कामयाब होती है.

कौन-कौन था फिल्म में
जितेंद्र, मंदाकिनी और जया प्रदा के अलावा फिल्म में राधा, वहीदा रहमान, प्राण, कादर खान, शक्ति कपूर से लेकर अमजद खान जैसे सुपरस्टार्स भी थे. फिल्म के ज्यादातर गाने किशोर कुमार और आशा भोसले ने गाए थे.

authorimg

Varsha

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें

homeentertainment

‘राम तेरी..’ से ज्यादा इस गाने में बवाल लगी थीं मंदाकिनी, झरने में किया डांस

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||