Image Slider

Last Updated:

Singer Akshita Shrestha: गुमला की अक्षिता श्रेष्ठ झारखंड भोजपुरी म्यूजिक रियलिटी शो में टॉप 10 सिंगर में चयनित हुई हैं. 13 साल की अक्षिता ने संगीत का हुनर अपने पिता से सीखा है. अब मेगा ऑडिशन पटना में होगा.

गुमला की बेटी का जलवा झारखंड की टॉप 10 सिंगर बनी

हाइलाइट्स

  • अक्षिता श्रेष्ठ झारखंड की टॉप 10 सिंगर बनीं.
  • पटना में मेगा ऑडिशन में अक्षिता बिखेरेगी जलवा.
  • अक्षिता ने कई लोकप्रिय गाने गाए हैं.
गुमला जिला आदिवासी बहुल और पिछड़ा इलाका होने के बावजूद यहां के लोगों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. इसे समय-समय पर यहां के लोगों ने साबित करके दिखाया है. आए दिन गुमला जिले के बच्चे अपनी क्षमता का लोहा मनवा रहे हैं. विशेषकर बेटियां लगभग सभी क्षेत्रों जैसे फुटबॉल, एथलीट, ताइक्वांडो, नृत्य इत्यादि क्षेत्रों में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिला का नाम रोशन कर रही हैं.

इसी कड़ी में गुमला के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ा है. सिंगिंग सुपरस्टार झारखंड भोजपुरी म्यूजिक रियलिटी शो में गुमला की बेटी अक्षिता श्रेष्ठ का चयन झारखंड की टॉप टेन सिंगर में हुआ है. वहीं मेगा ऑडिशन पटना में होगा.

13 साल की उम्र में अद्भुत प्रतिभा
बताते चलें कि यह म्यूजिक रियलिटी शो रांची में आयोजित हुआ और इस शो में पूरे राज्य से 150 सिंगर ने भाग लिया था. जिसमें झारखंड से टॉप 10 सिंगर का चयन हुआ है. इसमें हमारे गुमला शहर के मुरली बगीचा निवासी विष्णु कुमार और कविता सुमन की बेटी अक्षिता श्रेष्ठ का चयन हुआ है. वहीं बताते चलें कि अक्षिता के पिता एसपी कार्यालय में प्रधान लिपिक के पद पर कार्यरत हैं, जबकि मां गृहिणी है. अक्षिता महज 13 साल की है लेकिन अद्भुत प्रतिभा की धनी है. अक्षिता नोट्रेडेम स्कूल गुमला कक्षा आठवीं की छात्रा है. बताते चलें कि अक्षिता ने संगीत का हुनर अपने पिता से ही सीखा है. उनके पिता विष्णु भी झारखंड के कई सिनेमा व एल्बम में अपनी आवाज दे चुके हैं.

अक्षिता के पिता विष्णु बताते हैं कि वह महज 2 साल की थी उस समय ही केसियो से धुन पकड़ने लगी थी. पहली बार 4 साल की उम्र में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल हुई थी. जिसमें प्रतिभा को देखते हुए विशेष पुरस्कार मिला था. उसके बाद से जिला और दूसरे शहरों के कई प्रतियोगिता में भाग लेकर विजेता बनी है.

इन गानों से मिली पहचान
दिसंबर 2023 में क्रिसमस पर्व में अक्षिता द्वारा गाया हुआ गाना ‘आज मसीहा जन्म लिया’ सोशल साइट्स पर खूब वायरल हुआ था. वहीं ‘राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी’ और ‘बजाओ ढोल स्वागत में मेरे घर राम आए हैं’ ये गाना भी काफी पॉपुलर है. अक्षिता ने नागपुरी गीत ‘केतना सुंदर हमर झारखंड’, ’शेरावाली मईया की जय’ और हर बच्चे के मुख मंडल पर प्रभु की मुस्कान हिंदी गीत आदि भी गाए हैं.

authorimg

Mohd Majid

with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f…और पढ़ें

with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f… और पढ़ें

homeentertainment

13 साल की अक्षिता श्रेष्ठ का जलवा, झारखंड की टॉप सिंगर में शामिल

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||