Sofia Firdous: सोफिया फिरदौस कांग्रेस की फायर ब्रांड नेता के तौर पर उभर रही हैं. कटक से विधायक सोफिया ओडिशा की पहली मुस्लिम महिला MLA हैं. ऐसा कर उन्होंने इतिहास रच दिया. इस वक्त ओडिशा की राजनीति में उनके काफ…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सोफिया फिरदौस ओडिशा में कांग्रेस की फायर ब्रांड नेता हैं.
- सोफिया ओडिशा की पहली मुस्लिम महिला विधायक हैं.
- सोफिया ने IIM बेंगलोर से पढ़ाई करने के बाद राजनीति ज्वाइन की.
IIM बैंगलोर से पढ़ाई कर चुकी सोफिया
परिवार का बड़ा रसूख
‘कटक की बेटी, कटक की बहू’
उद्योपति से किया निकाह
सोफिया का निकाह ओडिशा के उद्यमी शेख मेराज उल हक से हुई है. सोफिया अपनी जीत को महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए प्रेरणा मानती हैं. वो अपने राजनीतिक करियर में खुद को ओडिशा की पहली महिला मुख्यमंत्री नंदिनी सत्पथी से प्रेरित मानती है. वो 1972 में बाराबती-कटक सीट जीती थी. सोफिया की सक्रियता, जन-केंद्रित दृष्टिकोण और युवा ऊर्जा उन्हें कांग्रेस का एक मजबूत चेहरा बनाती हैं.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||