बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 15 जुलाई को यूपी के विंध्य और दक्षिणी भाग में मानसून की अच्छी बारिश होगी. इस दौरान अन्य जिलों में भी मौसम सुहावना बना रहेगा. लखनऊ के अमौसी स्थित मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक,15 जुलाई को सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली,प्रयागराज, गाजीपुर, बलिया, देवरीया, कुशीनगर, गोरखपुर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर,बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच में गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है.
वहीं लखनऊ, अयोध्या, आजमगढ़, अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, चित्रकूट, बांदा, फतेहपुर, रायबरेली, कानपुर ,कन्नौज ,औरया ,जालौन ,इटावा, मैनपुरी, आगरा, मथुरा, हाथरथ, फिरोजाबाद और हमीरपुर में भी बिजली गिरने की आशंका है. इस दौरान इन जिलों में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हो सकती है.
नोएडा-गाजियाबाद में सामान्य रहेगा मौसम
मंगलवार को नोएडा और गाजियाबाद में मौसम सामान्य रहेगा. इस दौरान हल्के बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी. बादलों के आवाजाही के बीच बारिश के छींटे भी पड़ सकते हैं. वहीं सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, हापुड़, बिजनौर, रामपुर और बरेली में भी मौसम ऐसा ही रहेगा.
मौसम विभाग ने 16 जुलाई को यूपी के विंध्य क्षेत्र के कई जिलों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. अनुमान है बुधवार को मिर्जापुर, सोनभद्र और चंदौली में बारिश तबाही मचाएगा. इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
जरूर बरतें ये सावधानी
मंगलवार को आप घर के बाहर जरूरी काम से जा रहें हैं तो अपने साथ रेनकोट या छाता जरूर रखें . इसके अलावा बिजली चमकने की स्थिति में आज भूलकर भी किसी पेड़ ,खंबे या किसी ट्रांसफार्मर के पास न ठहरें ये खतरनाक साबित हो सकता है.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||