Image Slider

Last Updated:

Nitin Gadkari News: नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार के खिलाफ कोर्ट में याचिकाएं दायर करने वाले लोग समाज में जरूरी हैं. उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है.

'सरकार के खिलाफ कोर्ट जाने वालों की जरूरत...' नितिन गडकरी ने क्यों कही ये बातनितिन गडकरी ने प्रकाश देशपांडे स्मृति कुशल संघटक पुरस्कार समारोह यह बात कही. (फाइल फोटो)

‘समाज में ऐसे लोगों की आवश्यकता है, जो सरकार के खिलाफ कोर्ट में याचिकाएं दायर करें…’ केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने यह बात कहकर सबको हैरान कर दिया. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने अपनी इस बात के पीछे की वजह भी बताई है. उन्होंने कहा कि इससे राजनीति और शासन में अनुशासन आता है.

प्रकाश देशपांडे स्मृति कुशल संघटक पुरस्कार समारोह में बोलते हुए गडकरी ने कहा कि कई बार जनता की राजनीति (पॉपुलर पॉलिटिक्स) के चलते मंत्री भी कुछ काम नहीं कर पाते, लेकिन अदालत के आदेश से वही काम हो जाते हैं. उन्होंने कहा, ‘समाज में कुछ लोग ऐसे होने चाहिए जो सरकार के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर करें. यह राजनीति में अनुशासन लाता है.’

‘राजनीतिक मजबूरियां बीच में आ जाती हैं…’

गडकरी ने यह भी कहा कि कई बार अदालती आदेश वह बदलाव ला देते हैं, जो मंत्री चाहकर भी नहीं ला सकते, क्योंकि राजनीतिक मजबूरियां बीच में आ जाती हैं. उन्होंने इस बात की तारीफ की कि ‘कुशल संघटक’ पुरस्कार पाने वाले लोग ऐसे ही सामाजिक कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने समय-समय पर सरकार के फैसलों को अदालत में चुनौती दी है, विशेष रूप से शिक्षा क्षेत्र से जुड़े मामलों में.

गडकरी ने बताया कि इन लोगों ने शिक्षा व्यवस्था में कई ‘गलत फैसलों’ को अदालत के माध्यम से चुनौती दी और कई मामलों में सरकार को अपने फैसले वापस लेने के लिए मजबूर किया.

राजनीतिक रूप से सत्तारूढ़ दल से होने के बावजूद, नितिन गडकरी का यह बयान दर्शाता है कि लोकतंत्र में संस्थागत निगरानी और कानूनी हस्तक्षेप का कितना महत्व है. उन्होंने यह भी इशारा किया कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए यह ज़रूरी है कि सरकार के फैसलों पर सवाल उठाए जाएं और यदि आवश्यक हो तो उन्हें न्यायपालिका के सामने चुनौती दी जाए.

authorimg

Saad Omar

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T…और पढ़ें

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T… और पढ़ें

homenation

‘सरकार के खिलाफ कोर्ट जाने वालों की जरूरत…’ नितिन गडकरी ने क्यों कही ये बात

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||