Image Slider

राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। राजधानी के कुछ इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई। फिरोज शाह रोड समेत कुछ इलाकों में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले सप्ताह भी दिल्ली और आस पास के इलाकों में तेज बारिश की संभावना जताई है। 17 जुलाई तक अधिकतम तापमान 32-34 डिग्री के बीच बने रहने की संभावना है।

Trending Videos

 

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में मानसून की सक्रियता के चलते अगले कुछ दिनों तक रुक-रुक कर बारिश की संभावना है। फिरोज शाह रोड पर सुबह के समय बारिश के दृश्यों ने जहां कुछ लोगों के लिए राहत भरी तस्वीरें पेश कीं, वहीं निचले इलाकों में जलभराव ने स्थानीय प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े किए। स्थानीय निवासियों ने शिकायत की कि जल निकासी व्यवस्था की कमी के कारण हर बारिश में सड़कें तालाब बन जाती हैं। 

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए टीमें तैनात करने का दावा किया है।  यातायात पुलिस ने लोगों से प्रभावित क्षेत्रों में सावधानी बरतने और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी है। बारिश से तापमान में कमी आई है, लेकिन दिल्लीवासियों ने प्रशासन से जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है।  

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||