Image Slider

Last Updated:

UP News: बलिया जनपद के डीएम कार्यालय के मुख्य गेट के पास मौजूद पेड़ के पास महिला ने ठिकाना बना लिया है. यहां से जिले के आला अधिकारी सहित तमाम हस्तियां होकर गुजरती हैं, लेकिन इस महिला के दर्द को शायद सुनना कोई न…और पढ़ें

बलिया: आज हम आपको एक ऐसी महिला की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसको देख और सुन शायद आप इमोशनल हो सकते हैं. खुले आसमान के नीचे सालों से जीवन यापन करने वाली इस महिला पर शायद किसी समाजसेवी की नजर नहीं पड़ी. हालांकि, चिलचिलाती, धूप तेज बारिश या सर्द हवाएं… सब इसके साथी बन गए थे. यह महिला दिन-रात एक पेड़ के नीचे बैठी रहती है. यह जगह कोई ऐसी वैसी नहीं बल्कि काफी चर्चित है. जी हां, बलिया जनपद के डीएम कार्यालय के मुख्य गेट के पास मौजूद पेड़ के पास महिला ने ठिकाना बना लिया है. यहां से जिले के आला अधिकारी सहित तमाम हस्तियां होकर गुजरती हैं, लेकिन इस महिला के दर्द को शायद सुनना कोई नहीं चाहता था. मगर, एक दिन एक मसीहा आया और महिला के दर्द को जाना.

बता दें, महिला दिनभर यहीं रहती है. जब भी इस महिला को कोई देखता है तो वो पानी भरते या लिखते हुए ही देखता है. यह महिला किसी से कुछ बोलती नहीं है. बताया जाता है कि यह महिला मानसिक रूप से पूरी तरह से विक्षिप्त है, लेकिन शिक्षा इतनी हैं की जानकर आप भी दंग रह जाएंगे.

अचानक एक गाड़ी में ब्रेक लगा
राशन कार्ड विभाग के क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी नसीम अख्तर ने बताया कि वह प्रतिदिन इधर से ऑफिस जाते हैं, लेकिन इधर चार-पांच दिनों से इन्होंने इस महिला को नोटिस किया. फिर क्या आज साहब ने अपनी गाड़ी रोकने की ठान ली, परन्तु यहां रुकने की कोई व्यवस्था नहीं थी. केवल पॉलीथिन से ढका हुआ गरीब महिला का कुछ सामान पड़ा हुआ था. फिर भी अधिकारी ने ड्यूटी पर तैनात गार्डों से इस महिला के बारे में जानकारी ली.

छांगुर बाबा तो गयो… 18 खातों में 68 करोड़ की एंट्री, ED को मिले विदेशों से भारी फंडिंग के सुराग

अधिकारी दंपति ने किया खाने का इंतजाम

अधिकारी ने महिला के लिए कुछ व्यवस्था करना चाहा. उन्होंने महिला के खाने की पूरी व्यवस्था बगल के रुद्रा होटल में कर दी. कहा कि एक व्यक्ति को भोजन कोई भी करा सकता है. बलिया में यह अधिकारी सवा तीन साल से कार्यरत है. कई दिनों से यह महिला एक ही कपड़ा पहनी हुई थी. इस पर भी अधिकारी ने ध्यान दिया और तुंरत बाजार में अपनी पत्नी के साथ जाकर कपड़े खरीद लिए. फिर महिला को दे दिए.

महिला की हैंडराइटिंग देख हर कोई हैरान…
अधिकारी ने इस महिला के रहने की व्यवस्था भी करना चाहा, लेकिन वह मानसिक रूप से तैयार नहीं थी. यह महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के कारण अपने बारे में कुछ भी बताने में सक्षम नहीं हैं. लेकिन यह बहुत पढ़ी लिखी है. यह गरीब महिला डीएम कार्यालय बलिया के मेन गेट के निकट खुले आसमान के नीचे सालों से रह रही है. यह दिनभर लिखती रहती हैं. यह केवल इंग्लिश लिखती हैं, जिसकी लिखावट काफी शानदार हैं. अधिकारी ने कहा कि ऊपर वाले की कृपा से यह महिला जरूर ठीक हो जाएगी.

homeuttar-pradesh

डीएम कार्यालय के पास बैठी रहती थी महिला, नहीं पड़ती थी किसी निगाह, फिर जो हुआ

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||