Image Slider

दिल्ली में द ग्रेट खली ने राधिका की हत्या को लेकर निंदा की।

गुरुग्राम के सेक्टर-57 में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके पिता द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना पर WWE के पूर्व रेसलर और मशहूर पहलवान द ग्रेट खली ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। दिल्ली में एक साइक्लिंग कार्यक्रम के दौरान खली ने इस घटना की निंदा

.

खली ने कहा, “अगर हम अपनी बेटियों को यूं ही मारते रहेंगे तो ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का सपना कैसे पूरा होगा? मेरी भी एक बेटी है, और मैं जानता हूं कि बेटियां किसी भी मायने में बेटों से कम नहीं होतीं। यह पूरी तरह मानसिकता का सवाल है, जिसे हमें बदलना होगा।”

उन्होंने अपील की कि बेटियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। खली ने इस हत्या को “बेहद भयावह, शर्मनाक और घिनौना कृत्य” बताया और कहा कि पूरे समाज को इससे सबक लेना चाहिए।

टेनिस प्लेयर राधिका।

बीते दिनों पिता ने गोलियां मारकर कर दी थी राधिका की हत्या

हरियाणा के गुरुग्राम में 25 वर्षीय जूनियर इंटरनेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके पिता दीपक यादव ने बीते दिन गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना बीते गुरुवार को सेक्टर-57 स्थित घर में हुई थी। पिता ने पिस्टल से कुल 5 गोलियां चलाईं, जिनमें एक राधिका के कंधे और तीन पीठ में लगीं।

एक गोली मिस हो गई। राधिका जान बचाने के लिए भागी भी, लेकिन बच नहीं सकी। हत्या के बाद पिता ने खुद बाहर आकर कहा कि उसने अपनी बेटी को मार डाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया था।

हत्या के पीछे हैरान करने वाली वजह आई सामने

पुलिस जांच और परिवार के बयान के अनुसार राधिका टेनिस एकेडमी चलाती थीं, जिससे अच्छी कमाई हो रही थी। पिता ने एकेडमी खोलने के लिए करीब सवा करोड़ रुपए दिए थे। लेकिन बाद में पिता को लगता था कि लोग ताने मार रहे हैं कि वह बेटी की कमाई खा रहा है। इसको लेकर वह नाराज था।

15 दिन से पिता-बेटी में रोजाना एकेडमी बंद करने को लेकर झगड़ा हो रहा था। गुरुवार को भी इसी बात पर बहस हुई और पिता ने गुस्से में आकर गोलियां चला दीं। पहले सोशल मीडिया पर रील बनाने को लेकर हत्या की बात सामने आई थी, लेकिन पुलिस ने इससे इनकार किया है।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||