Image Slider

Last Updated:

बरेली के नाथनगर में जिंद बाबा मंदिर स्थित है. इस मंदिर की मान्यता यह है कि यदि कोई भी भक्त सोमवार के दिन यहां सच्चे मन से अपनी अर्जी लगता है. बाबा उसकी मनोकामनाएं अवश्य पूरी करते हैं.

बरेली का यह मंदिर बेहद चमत्कारी है. जिंद बाबा के दर्शन मात्र से पुरी हो जाती है. हर मन्नत, दूर हो जाता है.ऊपरी हवाओं का चक्कर, नाथनगर बरेली के जिंद बाबा मंदिर का यह चमत्कार सुन आप लोग भी दंग रह जाएंगे. इस मंदिर में मौजूद महाराज के पास है जादुई शक्तियां, हर मनोकामना करते हैं. पूरी,पूजा करने के लिए लगती है. सोमवार के दिन भक्तों की लंबी लाइन लगती है.

नाथनगर बरेली के कई रहस्यमई मंदिरों की अपनी अलग-अलग महिमा और मान्यता है. इन्हीं में से एक मंदिर का नाम जिंद बाबा मंदिर है. यह मंदिर बरेली शहर के 100 फूटा चौराहा पीलीभीत बाईपास स्थित, चौराहा के पास बना हुआ है. इस मंदिर की मान्यता यह है कि यदि कोई भी भक्त सोमवार के दिन यहां सच्चे मन से अपनी अर्जी लगता है. बाबा उसकी मनोकामनाएं अवश्य पूरी करते हैं. अगर किसी भक्त पर ऊपरी हवाएं का साया है. उसका भी उपचार सोमवार के दिन होने वाली विशेष पूजा अर्चना करने के बाद होता है. यहां सोमवार के दिन सभी भक्तों की अर्जी लगाई जाती है.

सोमवार को होती है यहां पूजा
इस मंदिर का नाम जिद बाबा मंदिर है. यहां जिंद बाबा नाम के एक महाराज जी है जो कि अपना आसन लगाकर इस मंदिर में बैठते हैं. इस मंदिर में आने वाले सभी भक्तों की अर्जी सुनकर उनकी मनोकामनाएं पूर्ण करने के लिए सोमवार के दिन विशेष पूजा अर्चना की जाती है. ऊपरी हवाओं का चक्कर जिन भक्तों पर होता है. उनकी भी अर्जी दर्शन मात्र से उनकी सभी प्रकार की समस्याएं दूर हो जाती है.

भक्तों की मनोकामनाएं होती है पूर्ण
हर मनोकामना पूरी होती है. जिंद बाबा मंदिर के सेवादार सुभाष ने लोकल18 से कहा कि यहां अर्जी लगाने के लिए भक्त आते हैं. अपनी मनोकामना महाराज जी के सामने रखते हैं. जिंद महाराज उन सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. यहां पर बड़ी संख्या में भक्ति भंडारा करने के लिए भी आते हैं. जिन भक्तों की बाबा मुराद पूरी करते हैं. उनके ऊपर किसी प्रकार की ऊपरी हवाओं का साया होता है. उनकी समस्या को हल करते हैं.तो वह अपना वचन पूरा होने पर इस मंदिर में आकर भंडारा एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी लोग और श्रद्धालु बड़ी संख्या में करते हैं.

अर्जी लगाने आते हैं भक्त
जिंद महाराज जी के पास हर तरह के भक्त अर्जी लगाने के लिए आते हैं. इनमें रोगों से ग्रसित,भूत पिशाच के वश में आने वाले और कई तरह के भक्त पहुंचते हैं. यहां अर्जी लगाने के लिए ज्यादा कुछ नहीं बस अपने कार्य को बनाने के लिए भक्त कुछ ना कुछ संकल्प लेकर महाराज जी के सामने अपनी मनोकामना लेकर आते हैं. सोमवार के दिन विशेष पूजा अर्चना कर अपनी अर्जी जिंद बाबा महाराज के सामने लगते हैं.

homedharm

बरेली में यहां है एक चमत्कारी जिंद बाबा मंदिर, एक अर्जी से पूरी होती हर मुराद

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||