आज आपको OTT की दुनिया में Zee5 की उन 5 वेब सीरीज के बारे में बताते हैं, जो थ्रिलिंग और एंटरटेनिंग तो हैं. लेकिन इनमें बोल्ड सीन्स, गालियां, और एडल्ट थीम्स की वजह से इन्हें फैमिली के साथ देखना असहज हो सकता है.
नई दिल्ली. अगर आप OTT पर कुछ नया और बोल्ड देखना चाहते हैं, तो Zee5 आपके लिए एक परफेक्ट प्लेटफॉर्म है. लेकिन यहां कुछ ऐसे कंटेंट भी हैं जो इतने बोल्ड, थ्रिलिंग या सेंसुअल हैं कि उन्हें फैमिली मेंबर्स के साथ देखना अजीब लग सकता है. तो चलिए आपको उन Zee5 की उन 5 फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिनको देखने के लिए आपको पहले दरवाजा बंद करना होगा और हेडफोन भी लगाने होंगे.
अगर आपको डार्क, मिस्टीरियस और सस्पेंस से भरी कहानियां पसंद हैं, तो ZEE5 का क्राइम थ्रिलर ‘Poison’ आपके लिए बिल्कुल सही है. एक हाई-ऑक्टेन क्राइम थ्रिलर है, जो एक रहस्यमय जहर और उसके पीछे छुपे षड्यंत्र पर केंद्रित है. सीरीज में एक सीरियल किलर या मास्टरमाइंड की भूमिका हो सकती है, जो जहर का इस्तेमाल करके अपने शिकार को मारता है. पुलिस, फॉरेंसिक एक्सपर्ट और अपराध की दुनिया के बीच तनावपूर्ण खेल इस सीरीज को और भी दिलचस्प बनाता है. कहानी इंटेंस है लेकिन एडल्ट्स के लिए बनी है.
‘रंगरेज’ एक हाई-ऑक्टेन ड्रामा-थ्रिलर है, जो एक युवा और जोशीले आदमी की कहानी पर केंद्रित है, जिसका जीवन पारिवारिक दुश्मनी, सत्ता के खेल और अपनी पहचान की लड़ाई से जूझता है. शो में एक्शन, भावनात्मक टकराव और अप्रत्याशित मोड़ हैं, जो इसे और भी दिलचस्प बनाते हैं. अपराध, हिंसा और गालियों से भरी इस सीरीज की भाषा बेहद कड़ी है. सच्ची घटनाओं पर आधारित है, पर फैमिली में देखना असहज कर सकता है.
इस लिस्ट में तीसरा नाम है यंग एडल्ट ड्रामा ‘RejctX’. ये सीरीज है कॉलेज स्टूडेंट्स की लाइफ, उनके रिश्तों और इमोशनल स्ट्रगल्स पर फोकस करती है. यह शो प्यार, दोस्ती, करियर के प्रेशर और सोशल मीडिया के प्रभाव जैसे टॉपिक्स को एक्सप्लोर करता है. कॉलेज के बच्चों पर आधारित इस वेब सीरीज में इंटीमेट सीन्स और बोल्ड सीन है. मम्मी-पापा के सामने देखना बिल्कुल न करें
Forbidden Love ZEE5 का एक बोल्ड और इमोशनल लव स्टोरी है, जो समाज की पाबंदियों को तोड़ते हुए एक अलग तरह के रिश्ते की कहानी दिखाता है. यह वेब सीरीज प्रेम, जुनून और सामाजिक बंदिशों के बीच की जंग को बेहद रोमांचक तरीके से पेश करती है. यह चार कहानियों की सीरीज है जिसमें एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, समलैंगिक संबंध और सेक्सुअल टेंशन जैसे विषय हैं. एकदम वयस्क कंटेंट है.
अगर आपको डार्क थ्रिलर, सस्पेंस और स्ट्रॉन्ग फीमेल कैरेक्टर्स वाली स्टोरीज़ पसंद हैं, तो ZEE5 की ‘Black Widows’ आपके लिए परफेक्ट है. यह वेब सीरीज तीन महिलाओं की जिंदगी पर आधारित है, जो अपने पतियों की मौत के बाद एक-दूसरे का साथ देकर बदला लेने पर उतर आती हैं. कहानी में डार्क ह्यूमर, कई ट्विस्ट्स और बोल्ड सीन शामिल हैं। मज़ेदार है, लेकिन फैमिली के साथ बैठकर नहीं.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||