Pakistani actress Humaira Asghar death case: अधिकारियों ने यह भी खुलासा किया है कि बिल न चुकाने की वजह से अक्टूबर 2024 में हुमैरा के घर की बिजली भी काट दी गई थी.
हाइलाइट्स
- मौत अक्टूबर 2024 में, बॉडी जुलाई 2025 में मिली!
- मोबाइल कॉल रिकॉर्ड और बिजली बिल ने किए चौंकाने वाले खुलासे.
- परिवार ने शव लेने से किया इनकार
मोबाइल कॉल रिकॉर्ड और बिजली बिल से हुई पुष्टि
डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस सैयद असद रजा ने पब्लिकेशन के बताया कि पुलिस ने उनके कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) की जांच की, जिसमें आखिरी कॉल अक्टूबर 2024 में दर्ज है. इसके अलावा, उनके अपार्टमेंट की बिजली भी अक्टूबर 2024 में बिल न भरने की वजह से काट दी गई थी. इन सभी तथ्यों से यह साबित होता है कि हुमैरा की मौत बहुत पहले ही हो चुकी थी.
खाना सड़ चुका था, बर्तनों में जंग लगी, सड़ चुकी थी लाश
कौन थीं हुमैरा असगर?
हुमैरा असगर पाकिस्तानी फिल्म ‘जलेबी‘ (2015) में काम कर चुकी थीं और रियलिटी शो ‘तमाशा घर‘ में भी हिस्सा ले चुकी थीं. वह एक्ट्रेस, मॉडल, थिएटर आर्टिस्ट, पेंटर, और फिटनेस फ्रीक भी थीं. इंस्टाग्राम पर उनके 7 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे. उनका आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट 30 सितंबर 2024 को शेयर किया गया था.
परिवार ने शव लेने से किया इनकार
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||