Board Exam News: ओडिशा सरकार ने कक्षा 5वीं और 8वीं के लिए सालाना परीक्षा अनिवार्य की है. फेल होने पर छात्रों को दो महीने में दोबारा परीक्षा देने का अवसर मिलेगा. अगर इसमें भी फेल हो जाते हैं, तो उसी कक्षा में रह…और पढ़ें
शिक्षा अधिकार नियमों में संशोधन
इस व्यवस्था को लागू करने के लिए राज्य सरकार ने ओडिशा बाल निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार नियम, 2010 में संशोधन किया है. यह निर्णय भारत सरकार द्वारा दिसंबर 2023 में आरटीई अधिनियम में किए गए संशोधन के अनुरूप है, जो राज्यों को कक्षा 5वीं और 8वीं में छात्र मूल्यांकन का अधिकार देता है.
पुनर्परीक्षा में भी फेल तो होगी कक्षा में रोक
ओडिशा बोर्ड कक्षा 10वीं परिणाम 2024–25: 94.69% छात्र सफल
ओडिशा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSE) ने 2 मई को कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए. इस वर्ष कुल 5,04,002 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 4,85,240 सफल रहे. राज्यभर के 9,031 स्कूलों में से 3,272 स्कूल ऐसे रहे जहां सभी छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की, जो शैक्षणिक गुणवत्ता में उल्लेखनीय उपलब्धि मानी जा रही है.
ये भी पढ़ें…
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin…और पढ़ें
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin… और पढ़ें
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||