-पार्षद कुसुम मनोज गोयल के नेतृत्व में 200 पौधों का वृहद वृक्षारोपण, सैकड़ों नागरिकों की भागीदारी ने बनाया जनआंदोलन
उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। पर्यावरण संरक्षण को जनभागीदारी से जोड़ते हुए बुधवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत कौशांबी सेंट्रल पार्क में एक विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व वार्ड पार्षद कुसुम मनोज गोयल ने किया, जिनकी प्रेरणा और आयोजन क्षमता ने इस मुहिम को एक त्योहार का रूप दे दिया। इस अवसर पर लगभग 200 से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए जिनमें फलदार, छायादार, औषधीय और सजावटी वृक्ष शामिल रहे। खास बात यह रही कि स्थानीय नागरिकों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और हर पौधा एक मां को समर्पित हो इस भावना के साथ पौधे रोपित किए। कार्यक्रम में क्षेत्र की कई प्रमुख सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक हस्तियां मौजूद रहीं। समाजसेवी दीपक गुप्ता, सुनील गांधी, राकेश जाकेटिया, वरिष्ठ भाजपा नेता अवधेश कटिहार, गौरव वर्मा, मनीष जैन, लक्ष्मीकांत चांन्ना, सतीश बबूता, एसके गोयल, मिढन लाल, पवन सैनी जैसे गणमान्य लोग इस पहल में सहभागी बने।
इसके अतिरिक्त जयपुरिया समिति के अध्यक्ष के. एल. सचदेवा, एन. के. खुराना, डी.के. जैन, सतीश गुप्ता, आलोक जैन, राधारमण बंसल, मोहन सिंह बिष्ट, बीके वर्मा, कृष्ण डोभाल, सरदार जसपाल सिंह, डॉ. वाल्मीकि प्रसाद, नवीन चौधरी समेत अनेक अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को नई ऊंचाई दी। कार्यक्रम की आत्मा एक पेड़ मां के नाम अभियान रही, जिसमें प्रत्येक नागरिक ने न केवल एक पौधा रोपा, बल्कि उसे अपनी मां की स्मृति और सम्मान से जोड़ा। यह जुड़ाव केवल हरियाली तक सीमित नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना और भावनात्मक प्रतिबद्धता का उदाहरण बन गया। यह वृक्षारोपण सिर्फ पौधे लगाने का कार्यक्रम नहीं, बल्कि आने वाली पीढिय़ों को स्वच्छ वायु, हरित वातावरण और बेहतर भविष्य देने की प्रतिबद्धता है। कौशांबी की जनता ने यह दिखा दिया कि जब समाज एकजुट होता है, तो पर्यावरण संरक्षण सिर्फ सरकारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि सामूहिक संस्कृति बन जाती है।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||