Image Slider

-प्रोन्नति पर साथियों ने दी बधाई, प्राधिकरण में खुशी की लहर, उपाध्यक्ष अतुल वत्स सहित अधिकारियों ने जताया गौरव

उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के सचिव राजेश कुमार सिंह को आईएएस कैडर में प्रोन्नत किया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा बुधवार को 22 पीसीएस अफसरों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में प्रोन्नति दी गई है, जिनमें राजेश कुमार सिंह का नाम प्रमुखता से शामिल है। इस उपलब्धि से गाजियाबाद प्राधिकरण परिवार में हर्ष की लहर दौड़ गई है। आदेश के क्रम में पीसीएस अधिकारी व सहारनपुर मंडल के अपर आयुक्त भानु प्रताप यादव, विधान जायसवाल, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार सिंह, सिद्धार्थनगर के मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह और शैलेन्द्र कुमार भाटिया को आईएएस काडर में पदोन्नति दे दी गई है। इसी तरह यूपी लोकसेवा आयोग के उपसचिव देवी प्रसाद पाल, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की सचिव अंजू लता, जय नाथ यादव, मुरादाबाद अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चंद्र, राम सुरेश वर्मा, रण विजय सिंह, दयानंद प्रसाद और विनोद कुमार गौड़ को भी पदोन्नति मिल गई है। प्रोन्नति की सूचना मिलते ही प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स सहित तमाम अधिकारियों और स्टाफ ने सचिव सिंह को बधाई दी। प्राधिकरण परिसर में इसे एक गौरवपूर्ण क्षण के रूप में देखा गया, जहां अधिकारियों और कर्मचारियों ने व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर शुभकामनाएं प्रकट कीं।

प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि राजेश कुमार सिंह की कार्यशैली, प्रशासनिक दक्षता और कर्तव्यनिष्ठा का ही परिणाम है कि उन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ है। सचिव के रूप में उन्होंने विकास कार्यों में गति, पारदर्शिता और अनुशासन को प्राथमिकता दी, जिसकी सराहना विभिन्न स्तरों पर होती रही है। राजेश कुमार सिंह की आईएएस में प्रोन्नति केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के लिए भी एक गौरव का क्षण है। इससे प्राधिकरण की छवि और कार्यक्षमता को भी मजबूती मिली है। प्राधिकरण के कर्मचारियों ने उम्मीद जताई कि राजेश कुमार सिंह आने वाले दिनों में भी इसी ऊर्जा और प्रतिबद्धता से प्रदेश और जनहित में कार्य करते रहेंगे। गाजियाबाद जैसे तेजी से बढ़ते शहरी क्षेत्र में उनकी समझ और अनुभव का लाभ विकास योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने में मिलता रहा है।

आईएएस कैडर में प्रोन्नत होने पर राजेश कुमार सिंह ने कहा कि यह मेरे लिए अत्यंत सम्मान और गर्व का क्षण है। मैं इस उपलब्धि को केवल व्यक्तिगत सफलता नहीं मानता, बल्कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की पूरी टीम, मेरे वरिष्ठ अधिकारियों और सहयोगियों के निरंतर समर्थन, मार्गदर्शन और सामूहिक प्रयासों का परिणाम मानता हूं। मेरी हमेशा यही कोशिश रही है कि प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता, गति और जनहित सर्वोपरि रहें। इस नए दायित्व के साथ मेरी जिम्मेदारियां और बढ़ गई हैं, और मैं पूरी निष्ठा के साथ जनसेवा एवं सुशासन की दिशा में काम करता रहूंगा। मैं प्रदेश सरकार और उन सभी लोगों का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने मेरे कार्यों को सराहा और मुझे आगे बढऩे का अवसर प्रदान किया।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||