Chris Gayle on Wiaan Mulder: वियान मुल्डर ने 367 रन बनाने के बाद पारी घोषित कर दी. उनके पास ब्रायन लारा के 400 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका था लेकिन साउथ अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान ने ऐसा नहीं किया. क्रिस ग…और पढ़ें
- वियाम मुल्डर ने नाबाद 367 रन की पारी खेली
- मुल्डर जिम्बाब्वे में साउथ अफ्रीका टीम की कप्तानी कर रहे हैं
- क्रिस गेल ने कहा कि मुल्डर को लारा के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ना चाहिए था
क्रिस गेल (Chris Gayle) ने ‘टॉकस्पोर्ट’ से कहा, ‘आप 367 रन पर थे तो आपको रिकॉर्ड बनाने की कोशिश तो करनी चाहिए थी. अगर आप दिग्गज बनना चाहते हैं, तो आप दिग्गज कैसे बनेंगे? दिग्गज बनने के साथ ही रिकॉर्ड भी बनते हैं. मुझे लगता है कि यह उनकी तरफ से एक गलती थी. उन्होंने रन बनाने की कोशिश ही नहीं की. हमें नहीं पता कि वह रन बना पाते या नहीं. लेकिन उन्होंने 367 पर पारी घोषित कर दी और उन्होंने वही कहा जो उन्हें कहना था.’
‘तुमने बहुत बड़ा मौका गंवा दिया’
गेल ने कहा, ‘लेकिन टेस्ट मैच में 400 रन बनाने का मौका जिंदगी में एक बार ही मिलता है. नौजवान, तुमने बहुत बड़ा मौका गंवा दिया.’ री घोषित करने के फैसले के बाद मुल्डर ने कहा था कि लारा जैसे कद का खिलाड़ी इस रिकॉर्ड को बनाए रखने का हकदार है. मुल्डर ने कहा था, ‘ब्रायन लारा एक दिग्गज हैं.उनके कद का खिलाड़ी यह रिकॉर्ड बनाए रखने का हकदार है.’
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||