Image Slider

Last Updated:

विक्रांत मैसी ने टीवी से शुरुआत कर बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई. उनकी अपकमिंग फिल्म रामायणम् में मेघनाथ का रोल है. फिल्म का बजट 1600 करोड़ है और इसमें रणबीर कपूर, सनी देओल, सई पल्लवी भी हैं.

हाइलाइट्स

  • विक्रांत मैसी निभाएंगे मेघनाथ का किरदार.
  • रामायणम् का बजट 1600 करोड़ रुपये है.
  • रणबीर कपूर राम के रूप में नजर आएंगे.
ऐसे कई सितारे हुए जिनकी जर्नी बेशक टीवी से शुरू हुई लेकिन बॉलीवुड में वो अच्छा काम करने लगे. जैसे सुशांत सिंह राजपूत से लेकर प्राची देसाई तक. ठीक ऐसे ही एक हीरो हैं जो कभी टीवी सीरियल में साइड रोल प्ले किया करते थे. फिर उन्होंने अपनी मेहनत और टेलेंट के दम पर खुद के लिए बॉलीवुड में जगह बनाई. आज की डेट में उनकी फिल्में खूब चलती हैं और वह हिट की गारंटी माने जाते हैं. अब इस एक्टर की अपकमिंग फिल्म की जानकारी सामने आ रही है. जिसमें वह एक खास रोल प्ले करने वाले हैं. चलिए बताते हैं.

ये कोई और नहीं विक्रांत मैसी हैं जिन्होंने 12वीं फेल जैसी 70 करोड़ी फिल्म दी थी. इस फिल्म की खूब तारीफ हुई थी और विक्रांत बॉलीवुड का हीरा साबित हुए थे. वैसे तो आजकल विक्रांत मैसी अपनी रोमांटिक फिल्म आंखों की गुस्ताखियां को लेकर बिजी चल रहे हैं. इस बीच वह 1600 करोड़ी फिल्म का हिस्सा भी बन गए हैं.

विक्रांत मैसी को मिली रामायणम्
अब चर्चा है कि वह नितेश तिवारी की रामायणम् का हिस्सा हो सकते हैं. विक्रांत मैसी को इस फिल्म में मेघनाथ का रोल प्ले करने के लिए चुना गया है. बता दें रामायणम् का बजट 1600 करोड़ रुपये हैं जिसमें रणबीर कपूर राम के रूप में तो सनी देओल हनुमान के रोल में और सई पल्लवी मां सीता के रोल में नजर आएंगी.

रामायणम् का फर्स्ट लुक
हाल में ही रामायणम् का फर्स्ट लुक रिलीज हुई था. जिसमें वीएफएक्स का नया पैमाना देखने को मिला था. फिल्म में यश रावण के रोल में हैं और रणबीर कपूर के साथ उनका आमना सामना होने वाला है.

विक्रांत मैसी की टीवी जर्नी
बता दें विक्रांत मैसी ने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘धूम मचाओ धूम’ से की थी. फिर वह धर्म वीर में रजत टोकस के साथ नजर आए. हालांकि उन्हें पहचान मिली बालिका वधू से मिली जिसमें वह सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे.

विक्रांत का फिल्मों में सफर
विक्रांत ने फिल्मों की शुरुआत 2013 में की थी. उनकी पहली फिल्म लुटेरा थी जिसमें रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा नजर आ थे. फिर वह हसीन दिलरुबा जैसी हिट फिल्म से भी खूब छाए. उनके करियर की 12वीं फेल सबसे बड़ी फिल्म है.

authorimg

Varsha

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें

homeentertainment

कभी TV पर करता था सपोर्टिंग रोल, फिर बन गया है हिट फिल्मों का ‘हीरा’

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||