Image Slider

Last Updated:

अमेजन प्राइम वीडियो पर टीवीएफ की पॉपुलर वेब सीरीज पंचायत का चौथा सीजन आने वाला है. हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे ऑडियंस ने काफी पसंद किया. ट्रेलर रिलीज के बाद से फैंस के बीच सीरीज को लेकर उत्साह और भी बढ़ गया है. लेकिन आज आपको एक ऐसी फैमिली सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको देखकर आप मारधाड़-सस्पेंस वाली सीरीज मिर्जापुर और सेक्रेड गेम्स भूल जाएंगे.

लोकप्रिय सीरीज पंचायत का चौथा सीजन 24 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है, लेकिन अगर तबतक आपसे इंतजार नहीं हो रहा है तो आज आपको एक और पारिवारिक सीरीज के बारे में बताने जा रहें जिसके दो सीजन हैं और आप इसे बिलकुल फ्री में देख सकते हैं.

गाली-गलौज, मारपीट और एक्शन वाली फिल्मों के चलन के बीच इस फैमिली सीरीज ने चुपके से आकर लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बना ली. इस सीरीज में न कोई बड़ा एक्टर है और न ही कोई बड़ी हीरोइन है, लेकिन कहानी के दम पर इसने धमाल मचा दिया.

टीवीएफ की वेब सीरीज वेरी पारिवारिक यूट्यूब पर फ्री में उपलब्ध है. बिना अश्लील शब्द, अश्लील सीन और 1 भी गंदे कमेंट के बिना टीवीएफ की सीरीज वेरी पारिवारिक एक मॉडर्न डे परिवार की कहानी है. एक ऐसा परिवार जिसकी बहू एक्ट्रेस बनना चाहती है.

एक बिहारी लड़का एक क्रिस्चियन लड़की से प्यार करता है और फिर शादी कर लेता है. लड़की यानी की शैली एक्ट्रेस बनना चाहती हैं और अपनी एक्टिंग और राइटिंग में ड्रामा का तड़का डालने के लिए वो अपने सास ससुर को गांव से शहर ले आती हैं.

सास-ससुर के गांव से शहर आने के बाद उनके बीच नोंक-झोंक और प्यार तकरार देखने को मिलती है. अक्सर जहां हमें सीरियल्स में सास-बहू के बीच का कलेश और लड़ाई-झगड़े देखने को मिलते है, वहीं वेरी पारिवारिक असल में एक पारिवारिक शो है जो नया नजरिया पेश करने की कोशिश करता है.

इस वेब सीरीज में सास-बहू एक दूसरे के साथ कलेश करने औऱ एक-दूसरे की जिंदगी में मुश्किलें पैदा करने के बजाय एक दूसरे को पूरी तरह से सपोर्ट करती हैं. वो एक-दूसरे को सपनों की उड़ान भरने का हौसला देती और मॉडर्न परिवार को एक नए नजरिए के साथ पर्दे पर पेश करती हैं.

वेब सीरीज वेरी पारिवारिक में शृष्टि रिंदानी, प्ननय पचौरी, कनुप्रिया पंडित, परितोष सांद ने अहम भूमिका निभाई है. इस सीरीज के दो सीजन हैं और आप दोनों को यूट्यूब पर बिलकुल फ्री में देख सकते हैं.

वेरी पारिवारिक की खासियत ये है कि इस सीरीज में आपको एकदम ही आम बोलचाल वाली भाषा और लुक देखने को मिलेगा.आप हर किरदार से खुदको रिलेट कर

homeentertainment

न कोई नामी हीरोइन, न कोई बड़ा एक्टर, फाड़ है ये सीरीज

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||