Sunil Gavaskar ने बीसीसीआई को सलाह दी है कि आईपीएल 2025 की जब 17 मई से दोबारा शुरुआत होगी तो पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के सम्मान में म्यूजिक, डांस और सेलिब्रेशन से दूर रहना चाहिए.
- दिग्गज सुनील गावस्कर ने BCCI से रखी डिमांड
- IPL में लड़कियों का डांस और म्यूजिक बंद हो
- आतंकी हमलों में पीड़ित परिवार के सम्मान में दिया बयान
नई दिल्ली: अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने बीसीसीआई को सलाह दी है. लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर 75 वर्षीय गावस्कर का मानना है कि 17 मई से जब आईपीएल 2025 की दोबारा शुरुआत हो तो उससे म्यूजिक, डांस और सेलिब्रेशन वाले माहौल को हटा दिया जाए. अब सवाल उठता है कि सुनील गावस्कर ने ऐसी डिमांड क्यों रखी?
सुनील गावस्कर ने ये डिमांड पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच हुई हिंसा के पीड़ितों के सम्मान में रखी है. नीचे पढ़िए गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे से क्या कहा?
“मैं ईमानदारी से उम्मीद करता हूं कि जो कुछ हुआ है और कुछ परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, इसक सम्मान में स्टेडियम को इंटरटेनमेंट से दूर रखना चाहिए. वहां बस खेल खेला जाना चाहिए. भीड़ को आने दें, लेकिन संगीत न बजाएं, ओवर्स के बीच में डीजे न चिल्लाएं, ऐसा कुछ भी न हो. बस खेल हो, कोई डांसर न हो, कुछ भी न हो. सिर्फ क्रिकेट हो. यह उन परिवारों की भावनाओं का सम्मान करने का एक अच्छा तरीका होगा, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है.”
17 मई से दोबारा शुरुआत
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने 12 मई को आईपीएल का मौजूदा सत्र 17 मई से छह स्थानों पर फिर से शुरू करने का फैसला किया, जिसमें संशोधित कार्यक्रम के अनुसार फाइनल तीन जून को होगा. लीग के फिर से शुरू होने पर पहला मैच 17 मई को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा.
IPL 2025: कौन-कौन से विदेशी प्लेयर लौट रहे और कितनों ने किया आने से मना, किस टीम को कितना नुकसान?
अचानक रोकना पड़ा था मैच
आठ मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच रद्द होने के बाद आईपीएल को रोक दिया गया था, जब पाकिस्तान ने चंडीगढ़ के पास भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश की थी जिससे स्टेडियम में ब्लैकआउट हो गया था.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||