Image Slider

Last Updated:

44 साल की एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने ‘परवरिश’ औऱ ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसे सीरियल से दर्शकों के बीच गजब की पहचान बनाई है. इस उम्र में भी एक्ट्रेस खूबसूरती और फिटनेस के मामले में नई-नवेली एक्ट्रेसेस को टक्कर दे रही …और पढ़ें

श्वेता तिवारी की बेटी के मुताबिक एक्ट्रेस बेहद किफाती हैं.

हाइलाइट्स

  • श्वेता तिवारी की नेट वर्थ 81 करोड़ है.
  • श्वेता तिवारी बेहद किफायती हैं.
  • पलक तिवारी ने श्वेता को पहला डिजाइनर बैग गिफ्ट किया.

नई दिल्ली. श्वेता तिवारी अपने बच्चों पलक तिवारी और रेयांश कोहली की अकेले परवरिश कर रही हैं. 2 बार तलाक का दर्द झेल चुकीं 44 साल की एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के संघर्ष किसी से छिपे नहीं हैं. 2 बार घरेलू हिंसा झेल से पीड़ित रहीं एक्ट्रेस अकेले ही अपने परिवार की देखभाल कर रही हैं, लेकिन इसके बावजूद वो अपने बच्चों के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं. हाल ही में श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने अपनी मां के बारे में बात करते हुए कहा कि एक्ट्रेस को अपने पर पैसे खर्च करना बिलकुल भी पसंद नहीं है.

News18 Showsha के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में पलक तिवारी अपनी मां के बारे में बात करते हुए कहती हैं कि वो बेहद किफायती हैं. ‘किसी का भाई किसी की जान’ फेम एक्ट्रेस बताती हैं, ‘मेरी मां ने जीवन में बहुत मेहनत की है. और इसलिए वह हमेशा इतनी सरल और किफायती हैं. लेकिन ये सिर्फ चीजें खऱीदने के बारे में नहीं है, बल्कि खुदको रिवॉर्ड करने के बारे में भी है’.

पलक तिवारी कहती हैं कि उनकी मां श्वेता को पहला डिजाइनर बैग भी उन्होंने गिफ्ट किया था. वो बताती हैं कि उनकी मां ने अपने करियर में बहुत मेहनत की है और वो शुरुआत से ही मेहनत करती आई हैं इसलिए वो सादगी से जीवन जीती हैं.

श्वेता तिवारी को महंगे-महंगे गिफ्ट देती हैं पलक

दिग्गज एक्ट्रेस के न चाहते हुए भी महंगे बैग देने के बारे में बात करते हुए पलक बताती हैं, ‘वह भी आखिरकार एक लड़की हैं. वह दिल से अभी भी एक लड़की हैं और हर लड़की को अपने बैग्स पसंद होते हैं. अगर आप जानते हैं कि आप इसे अफोर्ड कर सकते हैं और आप इसके लायक हैं, तो आपको इसे लेना चाहिए. वह कबतक मेरे, नानी और रेयांश के पीछे भागेंगी? वह खुद को जीवन में कोई लग्जरी नहीं देतीं, इसलिए मैं उनसे कहती हूं कि कभी-कभी खुद को प्राथमिकता दें. मैं उनसे कहती हूं कि हर दो दिन में मेरे भाई के लिए नया शॉर्ट्स खरीदना बंद करें. वह उस पैसे से खुद के लिए एक अच्छा बैग खरीद सकती हैं. वह इसके लायक हैं’.

पाई-पाई बचाती हैं श्वेता तिवारी

पलक कहती हैं कि श्वेता को पहला ब्रैंड का बैग उन्होंने गिफ्ट किया था. सलमान खान की फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस का मानना है कि जिस तरह का नाम उनकी मां ने बनाया है, उन्हें अपने आप को उस हिसाब से कैरी करना चाहिए. वो आगे कहती हैं कि मैं समझ सकती हूं कि वो एक मां हैं और मेरे पैसे, उनके पैसे सब घर के पैसे हैं, जो वो नहीं चाहती हैं कि किसी ब्रांड में जाएं.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

81 करोड़ की मालकिन हैं श्वेता तिवारी, फिर भी हैं बेहद कंजूस, बचाती हैं पाई-पाई

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||