Image Slider

Last Updated:

Progressive Farming Tips : अमेठी के इन किसानों ने खेती के परंपरागत तरीके बदल दिए हैं और आज वे दूसरों के लिए मिसाल हैं. कोई जैविक खेती कर रहा है तो ड्रैगन फ्रूट उगा रहा है.

खास खेती किसानों को फायदा खेती किसानी हो रहा मुनाफा कुछ माह में होती है तैयार अच्छी फसल अमेठी उत्तर प्रदेश न्यूज़ 18 हिंदी Special farming benefits farmers, farming is making profit, good crop is ready in a few months, Amethi, Uttar Pradesh News 18 Hindi

सब्जियों की खेती करने वाले किसान लालू मौर्या अमेठी जिले के गौरीगंज तहसील के रहने वाले हैं. वे पांच बीघे से अधिक जमीन पर सब्जियां उगाते हैं. वे अलग-अलग मौसम में अलग-अलग मौसमी सब्जियां से अच्छा मुनाफा कमाते हैं. वे अपनी सब्जियों में जैविक खाद का ही इस्तेमाल करते हैं. 

खास खेती किसानों को फायदा खेती किसानी हो रहा मुनाफा कुछ माह में होती है तैयार अच्छी फसल अमेठी उत्तर प्रदेश न्यूज़ 18 हिंदी Special farming benefits farmers, farming is making profit, good crop is ready in a few months, Amethi, Uttar Pradesh News 18 Hindi

अमेठी जिले के शुकुल बाजार के मांडवा गांव के रहने वाले किसान चंद्रशेखर तिवारी ड्रैगन फ्रूट की खेती करते हैं. ड्रैगन फ्रूट की खेती से उन्हें लाखों रुपये का फायदा होता है. उद्यान विभाग की तरफ से उन्हें ड्रैगन फ्रूट की खेती पर 50% का अनुदान भी मिला है. वे धान और गेहूं की साथ ड्रैगन फ्रूट की खेती करते हैं.

खास खेती किसानों को फायदा खेती किसानी हो रहा मुनाफा कुछ माह में होती है तैयार अच्छी फसल अमेठी उत्तर प्रदेश न्यूज़ 18 हिंदी Special farming benefits farmers, farming is making profit, good crop is ready in a few months, Amethi, Uttar Pradesh News 18 Hindi

अमेठी जिले के तिलोई तहसील के रहने वाले कुलदीप चौरसिया पान की खेती करते हैं. करीब दो एकड़ जमीन पर इसे उगाते हैं और एक सीजन में दो से ढाई लाख रुपये का मुनाफा कमाते हैं. पान के पत्ते खरीदने दूर-दूर से व्यापारी उनके खेत पर ही आ जाते हैं. इससे उन्हें अपनी उपज बेचने कहीं जाना नहीं पड़ता. 

खास खेती किसानों को फायदा खेती किसानी हो रहा मुनाफा कुछ माह में होती है तैयार अच्छी फसल अमेठी उत्तर प्रदेश न्यूज़ 18 हिंदी Special farming benefits farmers, farming is making profit, good crop is ready in a few months, Amethi, Uttar Pradesh News 18 Hindi

अमेठी जिले के जामो ब्लॉक के रहने वाले किसान राम बचन सिंह केले की खेती करते हैं. जैविक तरीके से केले की खेती का आईडिया उन्हें एक कृषि वैज्ञानिक ने दिया, जिसके बाद उनकी किस्मत बदल गई. राम बचन बताते हैं कि वे अगर 50 हजार रुपये लगाते हैं तो दो से ढाई लाख रुपये का मुनाफा होता है. केले की खेती में उन्हें 30 हजार 738 रुपये का अनुदान भी मिलता है. 

खास खेती किसानों को फायदा खेती किसानी हो रहा मुनाफा कुछ माह में होती है तैयार अच्छी फसल अमेठी उत्तर प्रदेश न्यूज़ 18 हिंदी Special farming benefits farmers, farming is making profit, good crop is ready in a few months, Amethi, Uttar Pradesh News 18 Hindi

अमेठी जिले के जगदीशपुर के बनभरिया गांव के रहने वाले किसान धर्मेंद्र कुमार स्ट्रॉबेरी की खेती करते हैं. वे बताते हैं कि 5 से 6 महीने में तैयार होने वाली स्ट्रॉबेरी उन्हें अच्छा फायदा देती है. उन्होंने इसकी खेती अपने पिता से सीखी. 

खास खेती किसानों को फायदा खेती किसानी हो रहा मुनाफा कुछ माह में होती है तैयार अच्छी फसल अमेठी उत्तर प्रदेश न्यूज़ 18 हिंदी Special farming benefits farmers, farming is making profit, good crop is ready in a few months, Amethi, Uttar Pradesh News 18 Hindi

अमेठी जिले के तिलोई तहसील क्षेत्र ये किसान राजा भैया के नाम से जाने जाते हैं. वे करीब पांच साल से पॉलीहाउस में सब्जियों की खेती कर रहे हैं और लाखों रुपये कमाते हैं. 

homeagriculture

अमेठी के इन किसानों ने बदली खेती की धारा, सुर्खियों ने इनके अनूठे आइडिया

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||