रेलवे स्टेशनों एवं कालोनियों में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जा रहा है. जलापूर्ति की पर्याप्त व्यवस्था के लिए स्टेशनों पर पर्याप्त संख्या में नल के साथ ही साथ वाटर कूलर तथा प्रमुख स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीनें लगायी गयी हैं. साथ ही रेलवे फाटक पर हैंडपम्प की व्यवस्था की गई है.
इस रेलवे के तीनों मंडलों के विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था के लिए कुल 238 वाटर कूलर, जिसमें वाराणसी मंडल पर 73, इज्जतनगर मंडल पर 90 एवं लखनऊ मंडल पर 75 वाटर कूलर लगाये गये हैं.
रेलवे मंत्रालय के एग्जक्यूटिव डायरेक्टर इनफार्मेशन एंड पब्लिसिटी दिलीप कुमार बताते हैं कि यह व्यवस्था कुछ स्टेशनों पर शुरू की गयी है, जल्द ही दूसरे स्टेशनों पर पानी उपलब्ध कराया जाएगा.
जानें किन स्टेशनों पर कितनी वेंडिंग मशीनें
इसी प्रकार, यात्रियों के मांग के अनुरूप सस्ते दर पर और शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे पर 55 वाटर वेंडिंग मशीनें लगाई गई है, जिनमें से गोरखपुर जं. रेलवे पर 12, खलीलाबाद स्टेशन पर 01, बस्ती स्टेशन पर 04, गोंडा स्टेशन पर 04, बादशाहनगर स्टेशन पर 02, ऐशबाग स्टेशन पर 02 एवं लखनऊ जं. स्टेशन पर 04, छपरा जं. स्टेशन पर 06, सीवान जं. पर 04, देवरिया सदर स्टेशन पर 02, भटनी जं. स्टेशन पर 01, बलिया स्टेशन पर 02, मऊ जं. स्टेशन पर 02, गाजीपुर सिटी स्टेशन पर 02, आजमगढ़ स्टेशन पर 01, बनारस स्टेशन पर 02, वाराणसी सिटी स्टेशन पर 02, सलेमपुर जं. स्टेशन पर 01 तथा कप्तानगंज जं. स्टेशन पर 01 वाटर वेंडिंग मशीनें लगाई गयी हैं.
इस रेट में मिलेगा पानी
इन वाटर वेंडिंग मशीनों के माध्यम से रेल यात्रियों को सस्ते दर पर आर.ओ. वाटर उपलब्ध कराया जा रहा है. 300 मिली. गिलास 2 रुपये (रिफिल) और 3रुपये (कंटेनर के साथ), 1/2 लीटर बोतल रू 3 रुपये (रिफिल) और 5 रुपये (कंटेनर के साथ), 01 लीटर बोतल 5 रुपये (रिफिल) और 8 रुपये (कंटेनर के साथ), 02 लीटर बोतल 8 रुपये (रिफिल) और 12 रुपये (कंटेनर के साथ) और 05 लीटर बोतल 20 रुपये (रिफिल) एवं 25 रुपये (कंटेनर के साथ) उपलब्ध कराया जा रहा है.
जल सेवा शिविर भी लगाया
पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड्स द्वारा विभिन्न स्टेशनों पर जल सेवा शिविर का आयोजन कर रेल यात्रियों को निःशुल्क जल वितरण किया जा रहा है. निःशुल्क जल सेवा का उद्देश्य ग्रीष्मकाल में रेल यात्रियों को शीतल जल उपलब्ध कराना है.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||