- Hindi News
- National
- India Pakistan Airstrike; Operation Sindoor | Lashkar Commander Abdul Rauf
- कॉपी लिंक
पाकिस्तानी नेता-अफसर लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के कमांडर अब्दुल रऊफ के साथ जनाजे की नमाज पढ़ते दिख रहे हैं।
ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए पाकिस्तानी आतंकियों के जनाजे में वहां की सेना के सीनियर अफसर और नेता भी शामिल हुए थे। रविवार को भारतीय सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी गई। शामिल होने वालों के नाम बताए और तस्वीर भी दिखाई।
नेता ओर अफसर, लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अब्दुल रऊफ के साथ जनाजे की नमाज पढ़ते दिख रहे हैं। इनमें लेफ्टिनेंट जनरल फैयाज हुसैन, मेजर जनरल राव इमरान सरताज, मेजर जनरल मोहम्मद फुरकान शब्बीर, पंजाब पुलिस के IG डॉक्टर उस्मान अनवर और सांसद मलिक अहमद शामिल हैं।
भारतीय सैन्य अफसरों ने यह भी बताया कि पाकिस्तान के 11 आतंकी और सैन्य ठिकानों को बर्बाद किया गया है। सेना ने इन ठिकानों की सैटेलाइट इमेज जारी की। जिसमें अटैक से पहले और बाद की स्थिति दिखाई गई है।
इधर, भाजपा ने दावा किया है कि आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तान के पूर्व PM नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज भी शामिल हुई। मरियम अभी पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री हैं।
इससे पहले 8 मई को विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने भी आतंकियों के जनाजे की फोटो दिखाकर PAK अधिकारियों के इसमें शामिल होने की बात कही थी। ये सभी आतंकी 7 अप्रैल को एयर फोर्स की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई एयर स्ट्राइक में मारे गए थे।
मुंबई हमले के मास्टरमाइंड के जनाजे में शामिल हुई मरियम नवाज भाजपा सांसद संबित पात्रा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए LeT के आतंकी अबु जुंदाल के जनाजे में PAK के बड़े-बड़े नेता और सेना के अधिकारी शामिल थे। यहां तक की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की भतीजी और पंजाब की CM मरियम नवाज भी शामिल हुई थी। अबु जुंदाल मुंबई हमले का मास्टर माइंड कहा जाता है।
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने पाकिस्तानी आर्मी और सरकार पर आतंकियों का साथ देने का आरोप लगाया।
पाकिस्तान के 11 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया
भारतीय सेनाओं के तीनों DGMO ने 11 पाकिस्तानी आतंकी और सैन्य ठिकानों की सैटेलाइट इमेज भी जारी की। जिन्हें ऑपरेशन सिंदूर के तहत निशाना बनाया गया था।
7 मईः सेना ने पाकिस्तान में 9 ठिकानों को निशाना बनाया
भारत के ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 मई को पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों पर हमले किए गए थे। इसमें पीओके के सवाल नाला, गुलपुर, अब्बास, सैयदना बिलाल, बरनाला शामिल हैं। पाकिस्तान के बहावलपुर, मुरिदके, सरजल और महमूना जोया में भी हमले किए गए।
सेना ने 5 मारे गए आतंकियों की लिस्ट जारी की
——————————————
सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खबर भी पढ़ें…
ऑपरेशन सिंदूर में 40 PAK सैनिक और 100 आतंकी ढेर:5 भारतीय जवान शहीद; सेना ने राफेल के सवाल को टाला
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के 25 घंटे बाद रविवार शाम 6:30 बजे तीनों सेनाओं ने 1 घंटा 10 मिनट तक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, वाइस एडमिरल एएन प्रमोद और एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जानकारी दी। पूरी खबर पढ़ें…
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||