Image Slider

Last Updated:

Greater Noida viral video: ग्रेटर नोएडा में एक ऑटो चालक ने कुत्ते को रस्सी से बांध कर 500 मीटर तक घसीटा. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा छाया है.

‘कुत्ता गिर गया, पता ही नहीं चला’, सड़क पर घसीटते देखा तो कांप उठे लोग, फिर...रस्सी से बांध कर कुत्ते को घंसीटा (Image Credit- Social media)

हाइलाइट्स

  • ऑटो के पीछे कुत्ते को घसीटा
  • सोशल मीडिया पर क्रूरता का वीडियो वायरल
  • कहा, ‘कुत्ता गिर गया और पता नहीं चला’

Greater Noida viral video: ग्रेटर नोएडा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने सोशल मीडिया को हिला दिया. मामला नोएडा के डाढ़ा गांव का है, जहां एक ऑटो रिक्शा चालक ने एक बेजुबान कुत्ते को ऑटो के पीछे रस्सी से बांध दिया और बेरहमी से सड़कों पर 500 मीटर तक घसीटता चला गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और आरोपी ऑटो रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी का बयान
आरोपी नितिन ने कहा कि वो कुत्ते को घसीट नहीं रहा था, बल्कि उसे बांधकर ऑटो में बैठाकर ले जा रहा था, लेकिन रास्ते में कुत्ता कब गिर गया इसका उसे पता नहीं चला. हालांकि, वीडियो में दिख रही क्रूरता को देखते हुए आरोपी की बातें अलग लग रही हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

सोशल मीडिया पर आरोपी ऑटो रिक्शा चालक की इस क्रूरता को लेकर लोगों में गुस्सा नजर आया. लोगों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने भी मामले में तेजी दिखाते हुए आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम समेत अन्य संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर लिया. कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद क्रूरता और अमानवीयता देखकर मामले का संज्ञान लिया गया. आरोपी नितिन को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है.

सोशल मीडिया वीडियो वायरल
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने रिएक्ट करना शुरू कर दिया. कुछ लोगों ने इसे ‘जानवरों के साथ क्रूरता’ कहा, तो किसी ने लिखा, ‘कौन सा कानून इन जानवरों को इंसानों से बचाएगा?’ एनिमल लवर और एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट्स ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की. एक यूजर ने ट्वीट किया, ‘अगर इस देश में बेजुबानों के लिए इंसाफ नहीं मिलेगा, तो हम खुद को सभ्य समाज कैसे कह सकते हैं.’ वहीं कई संगठनों ने इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने की अपील की है.

homecrime

‘कुत्ता गिर गया, पता ही नहीं चला’, सड़क पर घसीटते देखा तो कांप उठे लोग, फिर…

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||