मालगुडी डेज, 1986 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ, आर के नारायण की कहानियों पर आधारित था. इस शो की IMDb रेटिंग 9.4 है, जो मिर्जापुर और फैमिली मैन से भी ज्यादा है.
आज के समय में ओटीटी का खूब क्रेज हैं. लोग फैमिली ड्रामा हो या सस्पेंस थ्रिलर देखना खूब पसंद करते हैं. बीते सालों में पंचायत, मिर्जापुर से लेकर सेक्रेड गेम्स व ढेरों वेब सीरीज ने लोगों को दीवाना बनाया है. इनकी अच्छी खासी रेटिंग और रिव्यू भी देखने को मिलते हैं. लेकिन क्या आप 39 साल पुराने टीवी शो के बारे में जानते हैं जो इन आज के शोज को भी पछाड़ देता है.
ये है दूरदर्शन का एक टॉप का शो. जिसकी आईएमडीबी की रेडिंग, मिर्जापुर और फैमिली मैन जैसे सुपरहिट वेब सीरीज से भी ज्यादा है. जी हां, 39 साल पुराने शो ने उस समय खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी और आज भी इसे लोग भूल नहीं पाए हैं.
मालगुडी डेज एक टीवी शो था जो साल 1986 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ. इसके 13 एपिसोड इंग्लिश में भी आए थे और 54 से ज्यादा हिंदी में. ये शो आर के नारायण की छोटी छोटी कहानियों पर आधारित था. ये वही शो है जिसे कभी मेकर्स ने उधार लेकर बनाया था लेकिन फिर इसे इतना प्यार मिला कि सब रकम वसूल हो गई.
मालगुडी डेज के शुरुआती तीन सीजन शंकर नाग और कविता लंकेश ने चौथा सीजन डायरेक्ट किया. इसके पहले सीजन में 13 एपिसोड थे तो दूसरे सीजन में भी 13. जबकि चौथे सीजन में 15 एपिसोड थे. हर एक एक एपिसोड को खूब पसंद किया गया था.
आज के समय में भी मालगुडी डेज का लोगों के दिलों में खास प्यार है. IMDb पर इसे 9.4 की रेटिंग मिली है. जो कि आज के जमाने की सुपरहिट वेब सीरीज मिर्जापुर, पंचायत, गुल्लक और फैमिली मैन से भी कहीं ज्यादा है.
साल 2020 में मालगुडी डेज पर एक फिल्म भी बनी थी जिसका नाम भी यही रखा गया था. जिसे किशोर मूडबिद्री ने लिखा और डायरेक्ट किया था. फिल्म को आप अब ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.
मालगुडी डेज की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि 80 के दशक में ये शो इतना पॉपुलर हुआ था कि भारतीय रेलवे ने ट्रिब्यूट देते हुए कर्नाटक में इस नाम से ‘मालगुडी रेलवे स्टेशन’ बनाया था. कर्नाटक के शिमोगा जिले में स्थित अरसालू रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ये नाम दिया गया था.
मालगुडी डेज की कास्ट की बात करें तो इसमें गिरीश कर्नाड और अनंत नाग समेत कई स्टार्स थे. वहीं शो का लीड किरदार स्वामी के रोल में मास्टर मंजूनाथ थे जिनकी एक्टिंग ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया था.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||