Image Slider

Last Updated:

भारतीय महिला क्रिकेट की ‘क्वीन’स्मृति मंधाना ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ ट्राई सीरीज के फाइनल में करियर का 11वां वनडे शतक जड़ा. उन्होंने 101 गेंदों पर 116 रन की पारी खेली जिसमें 15 चौके और दो छक्के शामिल थे…और पढ़ें

स्मृति मंधाना ने वनडे में रचा इतिहास.

हाइलाइट्स

  • स्मृति मंधाना ने वनडे में जड़ा 54वां छक्का
  • भारत की ओर से सबसे ज्यादा सिक्स जड़ने वाली बैटर बनीं
  • मंधाना ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के रिकॉर्ड को तोड़ा

नई दिल्ली. अनुभवी ओपनर स्मृति मंधाना ने महिला ट्राई वनडे सीरीज के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 92 गेंदों पर वनडे करियर का 11वां शतक लगाया. मंधाना ने 116 रन की पारी में 15 चौके और 2 छक्के जड़े. उन्होंने इस दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया. मंधाना महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाली भारतीय बैटर बन गईं. मंधाना मेग लैनिंग और सूजी बेट्स के बाद महिला वनडे में सर्वाधिक शतक लगाने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं.लैनिंग ने 15 और बेट्स ने 13 शतक जड़े हैं. मंधाना भारत के लिए महिला वनडे में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाली खिलाड़ी भी हैं. मंधाना के बाद दूसरे नंबर पर मिताली राज हैं, जिन्होंने देश के लिए वनडे में 6 शतकीय पारी खेली है.

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के वनडे इंटरनेशनल में 54 छक्के हों गए हैं. वह इस लिस्ट में शीर्ष पर हैं, जबकि हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) 52 छक्कों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. 20 छक्कों के साथ ऋचा घोष तीसरे स्थान पर हैं. स्मृति मंधाना वनडे क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. उन्होंने पिछली 20 पारियों में 6 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं. ओवरऑल वनडे में उनके नाम 102 मैचों में 4461 रन दर्ज हैं.

IPL 2025 Restart Live Updates: 17 मई से शुरू हो सकता है आईपीएल, डबल हेडर मैचों की बढ़ाई जाएगी संख्या!

आज रात आ सकता है आईपीएल का नया शेड्यूल, 25 की बजाय 30 मई को खेला जाएगा फाइनल! 3 वेन्यू भी तय

101 गेंदों पर 116 रन की शानदार पारी खेली
उमस भरे मौसम में ऐंठन से जूझते हुए बाएं हाथ की इस कलात्मक बल्लेबाज ने 101 गेंदों पर 116 रन की शानदार पारी खेली. पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतक जड़कर लय में वापसी करने वाली भारतीय उपकप्तान ने फाइनल में अपनी पारी के दौरान चौकों की बारिश कर दी. उन्होंने इस दौरान श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू के खिलाफ लगातार चार चौके जड़कर वनडे करियर का 11वां शतक पूरा किया.

मंधाना ने स्वीप शॉट लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया
सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल (30) के साथ 89 गेंद में 70 रन की साझेदारी टूटने के बाद मंधाना ने तेजी से रन बनना शुरू किया. उन्होंने शानदार स्वीप शॉट लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. मंधाना ने हरलीन देओल (56 गेंद में चार चौके की मदद से 47 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 106 गेंद में 120 रन की साझेदारी की. इस साझेदारी को देवमी विहंगा ने मंधाना को आउट कर तोड़ा. मंधाना ने आउट होने से पहले बड़े स्कोर की नींव रख दी थी. कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स ने इसके बाद तेजी से रन जुटाये लेकिन दोनों अर्धशतक पूरा करने से चूक गईं. हरमनप्रीत ने 30 गेंद की पारी में चार चौके और एक छक्का की मदद से 41 रन की पारी खेली जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 123 रन बनाने वाली जेमिमा ने 29 गेंद की ताबड़तोड़ पारी में चार चौके की मदद से 44 रन बनाए.

authorimg

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homecricket

भारतीय महिला क्रिकेट की क्वीन…स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||