Rampur News: रामपुर में फार्मर रजिस्ट्री अभियान से 55% किसानों की रजिस्ट्री हो चुकी है. इस डिजिटल पहचान से किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिलेगा. किसान खुद भी ऑनलाइन रजिस्ट्री कर सकते हैं.
सरकारी योजनाओं का लाभ लेना है तो जल्द कराएं फार्मर रजिस्ट्री
- रामपुर में 55% किसानों की फार्मर रजिस्ट्री हो चुकी है.
- किसान खुद भी ऑनलाइन रजिस्ट्री कर सकते हैं.
- फार्मर रजिस्ट्री से सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा.
रामपुर: किसानों को अब सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ समय पर और पारदर्शी तरीके से मिले, इसके लिए सरकार ने फार्मर रजिस्ट्री अभियान शुरू किया है. इस रजिस्ट्री के माध्यम से किसानों की एक डिजिटल पहचान तैयार की जा रही है जिसमें उनकी जमीन, आधार और अन्य जरूरी जानकारियां दर्ज की जाएंगी. इस प्रक्रिया से किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से और बिना किसी रुकावट के मिलेगा.
रामपुर जिले में रजिस्ट्री का आंकड़ा 55% पार
उप कृषि निदेशक राम किशन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रामपुर जिले के किसान इस अभियान में तेजी से भाग ले रहे हैं. जिले के कुल 3,07,015 किसानों में से 1,69,135 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री हो चुकी है, जो लगभग 55.09 प्रतिशत है. मंडल स्तर पर रामपुर पहला जिला बना है जबकि पूरे प्रदेश में तीसरे स्थान पर है. तहसीलवार आंकड़ों की बात करें तो सदर में 33,475, शाहाबाद में 32,585, बिलासपुर में 18,249, मिलक में 37,966, स्वार में 26,489 और टांडा में 20,371 किसानों की रजिस्ट्री पूरी हो चुकी है.
खुद भी कर सकते हैं रजिस्ट्री
किसान अपनी रजिस्ट्री खुद भी ऑनलाइन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें https://upfr.agristack.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा या फिर फार्मर रजिस्ट्री यूपी ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके अलावा जन सुविधा केंद्र, पंचायत भवन, कृषि विभाग, राजस्व विभाग या पंचायत विभाग के कर्मचारी भी रजिस्ट्री कराने में मदद कर रहे हैं.
रजिस्ट्री से मिलेगा हर योजना का लाभ
फार्मर रजिस्ट्री से किसानों को बार-बार अपनी जमीन या पहचान संबंधी दस्तावेज देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. एक बार रजिस्ट्री हो जाने के बाद सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें आसानी से मिल सकेगा. उप कृषि निदेशक राम किशन सिंह ने जिले के सभी किसानों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपनी रजिस्ट्री कराएं. इसके लिए वे अपने पंचायत सचिव, सहायक, लेखपाल या कृषि तकनीकी सहायक से संपर्क कर सकते हैं.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||