Sambhal News: 2 शख्स गांव-गांव घूमकर सिर्फ कैंसर मरीजों को ढूंढ़ते थे. उसने मिलकर बीमा कराने की बात कहते और लाखों रुपयों की डील डन कर लेते. मरीजों की मौत के बाद क्लेम खुद हड़प जाते थे.
हाइलाइट्स
- फर्जी बीमा करने वाले 2 गिरफ्तार.
- कैंसर मरीजों का बीमा कर क्लेम हड़प लेते थे.
- अब तक पुलिस 40 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी.
संभलः उत्तर प्रदेश के संभल से हैरान करने वाली खबर है. यहां से दो शख्स गिरफ्तार किए गए हैं. दोनों गांव-गांव घूमते थे और कैंसर पीड़ित लोगों के घर तक पहुंचते थे. उनसे मिलते ही लाखों की डील कर लेते थे. मौत होते ही मोटी कमाई करते थे. दो महिलाओं की शिकायत के आधार पर 2 लुटेरों को हिरासत में लिया गया. मामले में अब तक पुलिस 40 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
संभल पुलिस ने फर्जी बीमा घोटाले में दो आरोपियों अंकित शर्मा और शीलू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपी कैंसर से पीड़ित लोगों को टारगेट कर उनके नाम पर फर्जी बीमा पॉलिसियां बनवाते थे. बीते दिनों, बुलंदशहर के दो परिवारों के साथ बीमा के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया था. जिसमें भीमपुर गांव की सुनीता के पति सुभाष की 2024 में कैंसर से मौत हुई थी. आरोपियों ने उनके दस्तावेज लेकर आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल से 10 लाख का बीमा क्लेम किया. सुनीता को मात्र 20,000 रुपए दिए गए.
केस नंबर-2, बुलंदशहर के पहासू की रुकसार के पति असलम के नाम पर फर्जी बीमा कराया गया. असलम की मौत के बाद अनूपशहर में यश बैंक में फर्जी खाता खोलकर बीमा की राशि हड़प ली गई. ASP अनुकृति शर्मा के अनुसार, गिरोह ग्राम प्रधान, सचिव, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से शिकार चुनता था. बीमा कंपनी से बीमारी छिपाकर बीमा कराते थे. आरोपी कस्बा बबराला और कैलादेवी के रहने वाले हैं.
पुलिस के मुताबिक, अंतर्राज्यीय बीमा फ्रॉड केस में बुलंदशहर जिले की दो महिलाओं की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किए. दोनों केस में आरोपियों पर महिलाओं का पच्चीस लाख बीमा क्लेम हड़पने का आरोप है. चर्चित अंतर्राज्यीय बीमा फ्रॉड में पुलिस अब तक कुल करीब चालीस आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि.
माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||