Image Slider

Last Updated:

Pakistan Air Space Closer: पाकिस्‍तानी एयर क्‍लोजर की वजह से इंडिगो ने अपनी कुछ फ्लाइट कैंसिल कर दी हैं. वहीं एयर इंडिया ने पैसेंजर्स की सहूलियत को ध्‍यान में रखते हुए कुछ अहम बातें कहीं हैं.

एयर स्‍पेस क्‍लोजर: 7/5 तक फ्लाइट्स कैंसिल, IndiGo-Air India ने उठाया यह कदमपाकिस्‍तानी एयर क्‍लोजर के बाद इंडिगो-एयर इंडिया ने बदले रूट.

Pakistan Air Space Closer: पाकिस्‍तानी एयर स्‍पेस क्‍लोजर को देखते इंटरनेशनल रूट्स पर ऑपरेट करने वाली भारतीय एयरलाइंस ने अपनी फ्लाइट शेड्यूल में कुछ बदलाव किए हैं. दरअसल, एयर स्‍पेस क्‍लोजर की वजह से इंटरनेशनल फ्लाइट्स को लंबे रूट अपनाने पड़ रहे हैं.

इसके अलावा, कुछ फ्लाइट्स के समय में बदलाव और कुछ फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ रहा है. इंटरनेशनल रूट्स पर ऑपरेट करने वाली एयरलाइंस ने पैसेंजर्स से इस असुविधा के लिए माफी मांगी है. एयरलाइंस ने बयान जारी कर इस स्थिति को उनके नियंत्रण से बाहर बताया है.

50 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के लिए ऑपरेट करता है इंडिगो
इंडिगो के अनुसार, एयर स्‍पेस क्‍लोजर की वजह से करीब 50 इंटरनेशनल फ्लाइट्स को लंबे रूट अपनाने पड़ेंगे. इस वजह से इन फ्लाइट्स के समय में थोड़ा बदलाव हो सकता है. उनके पास अल्‍टरनेटिव रूट्स के ऑप्‍शन्‍स सीमित हैं, लिहाजा कुछ डेस्टिनेशन उनके एयरक्राफ्ट की पहुंच से बाहर हो गए हैं.

इंडिगो ने बताया कि एयर स्‍पेस क्‍लोजर की वजह से अल्माटी और ताशकंद जाने वाली फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं. इंडिगो ने अल्माटी के लिए 27 अप्रैल से कम से कम 7 मई 2025 तक और ताशकंद के लिए 28 अप्रैल से 7 मई 2025 तक सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं.

एयरलाइन ने कहा कि उनके एयरक्राफ्ट फ्लीट की मौजूदा रेंज इन शहरों तक अल्‍टरनेटिव रूट्स से पहुंचने में सक्षम नहीं है. इंडिगो ने पैसेंजर्स से माफी मांगी मांगते हुए कहा कि वे इस समस्या को कम करने के लिए सभी संभावित विकल्पों पर काम कर रहे हैं. एयरलाइन ने इस स्थिति उनके नियंत्रण से बाहर है और वे पैसेंजर्स से सहयोग की अपील की है.

फ्लाइट ऑपरेशन को लेकर एयर इंडिया ने कही यह बात
पाकिस्तान के एयर स्‍पेस क्‍लोजर होने का असर एयर इंडिया की फ्लाइट्स पर भी पड़ रहा है. एयर इंडिया के अनुसार उत्तरी अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, यूरोप और मध्य पूर्व जाने वाली उनकी कुछ फ्लाइट्स को अब अल्‍टरनेटिव और लंबे रूट अपनाने पड़ेंगे. इस बदलाव के कारण फ्लाइट्स के समय में देरी हो सकती है.

एयर इंडिया ने इस अप्रत्याशित हवाई क्षेत्र बंदी के लिए पैसेंजर्स से माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि यह स्थिति उनके नियंत्रण से बाहर है. एयर इंडिया ने यह भी स्पष्ट किया कि उनके लिए पैसेंजर्स और कर्मचारियों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है. वे इस बदलाव के कारण होने वाली असुविधा को कम करने के लिए काम कर रहे हैं और पैसेंजर्स से सहयोग की अपील की है.

homenation

एयर स्‍पेस क्‍लोजर: 7/5 तक फ्लाइट्स कैंसिल, IndiGo-Air India ने उठाया यह कदम

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||