Image Slider

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से निकाली गई डिप्टी कमांडेंट की भर्ती में बिना योग्यता आवेदन करने का मामला सामने आया है। इसका खुलासा आयोग की जांच में हुआ है। ऐसे में वांछित योग्यता न होने पर भी ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन विड्रॉ करने का

.

आयोग सचिव राम निवास मेहता ने बताया-उम्मीद से ज्यादा आवेदन मिलने पर जांच कराई तो इसका पता चला।

आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि 18 मार्च 2025 को भर्ती का विज्ञापन जारी कर 24 मार्च से दिनांक 22 अप्रेल 2025 तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए थे। चार पदों के लिए निकाली गई वैकेंसी में उल्लेखित अनिवार्य योग्यताओं के अनुसार आवेदन करने के लिए केवल सेना के कैप्टन स्तर के सेवानिवृत्त/त्यागपत्र देने वाले भूतपूर्व अधिकारी अथवा इमरजेंसी व शॉर्ट सर्विस कमीशन से मुक्त/विमुक्त ही पात्र हैं।

भर्ती के लिए इस प्रकार की विशिष्ट योग्यता होने के उपरांत भी अनेक अयोग्य अभ्यर्थियों ने इस पद के लिए आवेदन किया है। ज्यादा संख्या में ऑनलाइन आवेदन प्राप्त होने पर प्राप्त आवेदनों की आयोग द्वारा जांच की गई। आयोग द्वारा योग्यता न होने पर भी आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आगाह किया जाता है कि वे अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र 9 मई 2025 तक विड्रॉ कर लेवें अन्यथा उनके विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 217 को अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी।

योग्य अभ्यर्थियों को भी अपलोड करना होगा सेवानिवृत्ति प्रमाण-पत्र

इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले विज्ञापन के अनुसार वांछित अनिवार्य योग्यताधारी अभ्यर्थियों को भी अपना सेवानिवृत्ति प्रमाण-पत्र ऑनलाईन आवेदन पत्र के साथ 9 मई 2025 तक अपलोड करना होगा। सेवानिवृत्ति प्रमाण-पत्र अपलोड करने के लिए ऑनलाईन संशोधन एवं ऑनलाइन आवेदन विड्रॉ करने का लिंक 9 मई तक सक्रिय रहेगा।

पढें ये खबर भी….

आरएएस-2023 के इंटरव्यू का दूसरा चरण 5 मई से:3 से 7 मई तक अजमेर में होंगे एग्जाम, कार्यक्रम जारी

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||