Image Slider

नई दिल्ली. चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें करो या मरो मैच में भिड़ रही हैं. दोनों टीमों को प्लेऑफ में पहुंचने की थोड़ी बहुत बची अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है. एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में सीएसके को एडवांटेज है क्योंकि यह उसका घरेलू मैदान है. आईपीएल के इस सीजन दोनों टीमों ने बेहद खराब प्रदर्शन किया है. दोनों 8-8 मैच खेल चुकी हैं और दोनों को एक समान दो दो में जीत मिली है.  सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है.

सीएसके ने प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव किए हैं. रचिन रवींद्र की जगह डेवाल्ड ब्रेविस और विजय शंकर की जगह दीपक हुडा को मौका दिया है.वहीं हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं है.  सीएसके की टीम 8 में से 2 मैच जीतकर 4 अंकों के साथ अंक तालिका में सबसे निचले क्रम 10वें नंबर पर है जबकि हैदराबाद के भी 2 जीत से चार अंक हैं लेकिन नेट रनरेट के कारण वह सीएसके से उपर नौवें नंबर पर है.

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुडा, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना.

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी.

धोनी के लिए ऐतिहासिक दिन, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान पर उतरते रचेंगे इतिहास, कोहली- रोहित के स्पेशल क्लब में मिलेगी एंट्री

CSK की संभावित XII: शेख रशीद, रचिन रवींद्र/वंश बेदी, आयुष म्हात्रे, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, विजय शंकर/सैम कुरेन, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, आर अश्विन.

SRH की संभावित XII: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा, राहुल चाहर.

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||