Image Slider

Last Updated:

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जून में लॉर्ड्स में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया का सामना साउथ अफीका से होगा. रवि शास्त्री ने बताया है कि फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को जोश हेलवुड और स्कॉट बोलैंड में से तीसरे पेसर के तौर पर…और पढ़ें

रवि शास्त्री ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए तेज गेंदबाज का किया चुनाव.

हाइलाइट्स

  • डब्ल्यूटीसी फाइनल 11 जून से लॉर्डस में खेला जाएगा
  • स्कॉट बोलैंड और हेजलवुड में से किसे मिलना चाहिए मौका
  • रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें कम की

नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए तेज गेंदबाज का चयन किया है. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 जून से लॉर्ड्स में डब्ल्यूटीसी का फाइनल खेला जाएगा. शास्त्री ने क है कि अगर उन्हें जोश हेजलवुड और स्कॉट बोलैंड में से किसी एक को ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल करना होगा तो वह हेजलवुड को खिलाएंगे. क्योंकि दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा की तरह गेंदबाजी करने वाले लंबे कद के हेजलवुड इंग्लैंड की परिस्थितियों का बेहतर तरीके से उपयोग कर पाएंगे. ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाजी विभाग में कप्तान पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क की जगह लगभग पक्की है. ये दोनों अगर फिट रहे तो तीसरे तेज गेंदबाज के नाम के लिए चर्चा हो सकती है.

गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के सामने 11 से 15 जून तक लॉर्ड्स में खेले जाने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल में दक्षिण अफ्रीका की चुनौती होगी. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के तीन तेज गेंदबाजों और नाथन लियोन के रूप में एक स्पिनर के साथ उतरने की संभावना है. ऑस्ट्रेलिया के पास हरफनमौला बीयू वेबस्टर को एकादश में शामिल करने का विकल्प भी है, तीसरे तेज गेंदबाज के लिए हेजलवुड और बोलैंड के बीच चयन होने की संभावना है. शास्त्री ने ‘आईसीसी रिव्यू’ पर कहा, ‘यह बहुत कठिन विकल्प होगा, अगर हेजलवुड फिट होते हैं, तो उन्हें बोलैंड के मुकाबले तरजीह मिलनी चाहिए.’ हेजलवुड अपने करियर में कई बार चोटिल होने के कारण टीम से बाहर रहे है. वह चोट के कारण भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई बॉर्डर गावस्कर श्रृंखला के पांच मैचों में से तीन में नहीं खेल पाये थे. ऑस्ट्रेलिया ने इस श्रृंखला को 3-1 से जीता था.

वो डेथ ओवर का महारथी है…हमारी बॉलिंग अटैक की जान है, आरसीबी के हेड कोच बोले- दबाव में निखर जाता है हमारा ये गेंदबाज

‘हेजलवुड आईपीएल में शानदार लय में हैं’
वह इसके बाद श्रीलंका दौरे और चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम का हिस्सा नहीं थे. इस 34 साल के खिलाड़ी ने इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी की और शानदार लय में है. उन्होंने बृहस्पतिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चार विकेट झटक कर टीम को यादगार जीत दिलाई. शास्त्री ने कहा, ‘हेजलवुड अगर पूरी तरह से फिट है तो दो वजहों से उन्हें टीम में जगह मिलनी चाहिए. पहला इंग्लैंड की परिस्थितियां उन्हें रास आयेंगी और दूसरा उनके पास मैकग्रा की तरह गेंदबाजी (एक ही लाइन लेंथ की गेंद से बल्लेबाजों को परेशान करना) करने की क्षमता है.’

‘पिच पर घास होने से 4 तेज गेंदबाज उतार सकता है ऑस्ट्रेलिया’
बकौल शास्त्री, ‘लॉर्ड्स की पिच पर एक तरफ से ढलान है और कमेंट्री बॉक्स वाले छोर से गेंदबाजी करते समय में हमें मैक्ग्रा का रिकॉर्ड देखना चाहिए.’ मैक्ग्रा ने लॉर्ड्स में तीन टेस्ट में 26 विकेट लिए है जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1997 में 38 रन देकर आठ विकेट लिए हैं. शास्त्री ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो वह (मैक्ग्रा) गेंद को दोनों ओर स्विंग करते हुए घातक साबित होते थे और मुझे लगता है कि हेजलवुड अपनी कद के साथ कुछ ऐसा ही कर सकते हैं. यह पिच ऑस्ट्रेलिया की तरह तेज नहीं हैं, इसलिए आपको थोड़ी अतिरिक्त ऊंचाई और उछाल की जरूरत होती है. हेजलवुड के पास स्कॉट बोलैंड के मुकाबले ऐसा करने की अधिक क्षमता है. मैं हालांकि स्कॉट बोलैंड का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं.’ बोलैंड ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. शास्त्री ने कहा, ‘पिच पर अधिक अधिक घास हुई तो ऑस्ट्रेलिया चारों तेज गेंदबाजों को मैदान पर उतार सकता है.’

homecricket

शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें कम की, फाइनल के लिए गेंदबाज का किया चयन

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||