Image Slider

-बुलडोजर चलाकर अवैध दीवारों को किया ध्वस्त, अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी

उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने इंदिरापुरम के ज्ञानखंड-1 में नक्शे के विपरीत अवैध रूप से बनाई गई दीवारों को ध्वस्त करने के लिए शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई की। इस कार्रवाई के तहत जीडीए ने बुलडोजर का इस्तेमाल करते हुए 414.45 वर्गमीटर के भूखंड पर बने अवैध निर्माणों को नष्ट कर दिया। यह कार्रवाई जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स द्वारा दी गई कड़ी हिदायतों के तहत की गई, जिन्होंने अनाधिकृत कॉलोनियों और अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त निर्देश जारी किए थे। इंदिरापुरम के ज्ञानखंड-1 में भूखंड संख्या-109 पर ओम प्रकाश त्यागी, राम प्रकाश त्यागी, योगेश और सुशील कुमार त्यागी ने बिना स्वीकृत नक्शे के विपरीत निर्माण किया था। इन लोगों ने लगभग 414.54 वर्गमीटर के भूखंड पर बेसमेंट के साथ दीवारें खड़ी कर दी थीं, जो जीडीए के स्वीकृत नक्शे के खिलाफ थी।

इसके साथ ही इन लोगों ने बेसमेंट की खुदाई कर दी थी और दीवारों में सरिए खड़े करके कंक्रीट से पिलर खड़ा कर दिया था, जो पूरी तरह से नियमों के खिलाफ था। जीडीए प्रवर्तन जोन-6 के प्रभारी आलोक रंजन ने कहा कि यह कार्रवाई अवैध निर्माणों को लेकर जीडीए की कड़ी नीति का हिस्सा है। उन्होंने लोगों को सख्त चेतावनी दी कि बिना स्वीकृत नक्शे के कोई भी अवैध निर्माण पाया गया, तो उसे ध्वस्त कर दिया जाएगा। इसके साथ ही जीडीए ने यह भी स्पष्ट किया कि आने वाले महीनों में भी अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि शहर में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो और शहर का नियोजित विकास सुनिश्चित हो सके।

पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई
जीडीए प्रवर्तन जोन-6 के प्रभारी अधिशासी अभियंता आलोक रंजन के नेतृत्व में सहायक अभियंता पीयूष सिंह, अवर अभियंता गोपाल कृष्ण शर्मा और वीके पांडेय सहित जीडीए पुलिस और इंदिरापुरम थाना पुलिस की उपस्थिति में यह ध्वस्तीकरण किया गया। कार्रवाई के दौरान वहां मौजूद लोगों ने विरोध जताया और हंगामा किया, लेकिन पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रण में रखते हुए प्रदर्शनकारियों को वहां से हटा दिया। इसके बाद बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया।

अवैध निर्माण के खिलाफ जारी रहेगी सख्त कार्रवाई
जीडीए ने चेतावनी दी है कि किसी भी प्रकार के अवैध निर्माणों को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि शहर में सभी निर्माण कार्य उचित नक्शे और नियामक मानकों के अनुसार ही किए जाएं। जीडीए प्रवर्तन जोन-6 के अधिकारी ने बताया कि यह केवल शुरुआत है, और भविष्य में ऐसी कार्रवाइयां और भी बढ़ाई जाएंगी ताकि शहर के विकास को अव्यवस्था और अनधिकृत निर्माणों से बचाया जा सके।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||