Career Options After 12th: 10वीं और 12वीं की परीक्षा समाप्त होने के बाद 25 अप्रैल को रिजल्ट जारी होगा. मुरादाबाद के गवर्नमेंट आईटीआई कॉलेज में फैशन और डिजाइन टेक्नोलॉजी का एक साल का कोर्स छात्रों के लिए सुनहरा …और पढ़ें
इस ट्रेंड में बनाये भविष्य।
- 12वीं के बाद फैशन और डिजाइन टेक्नोलॉजी का कोर्स करें.
- मुरादाबाद गवर्नमेंट आईटीआई कॉलेज में एक साल का कोर्स.
- कोर्स की फीस मात्र ₹40 महीना, मई में एडमिशन शुरू.
पीयूष शर्मा/मुरादाबाद : 10 वीं और 12वीं की परीक्षा समाप्त हो गई है. इसके साथ ही रिजल्ट भी 25 अप्रैल को जारी हो रहा है. रिजल्ट आते ही छात्र-छात्राएं अपने आगे का करियर संवारने में लग जाते हैं. तो वहीं छात्र-छात्राओं के लिए मुरादाबाद के गवर्नमेंट आईटीआई कॉलेज में भविष्य बनाने का सुनहरा मौका है. यहां से छात्र-छात्राएं आईटीआई में फैशन और डिजाइन टेक्नोलॉजी से आईटीआई कर सकते हैं.यह एक व्यवसायिक पाठ्यक्रम है, जो फैशन उद्योग में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए फायदेमंद है. यह कोर्स छात्रों को कपड़े, परिधान और सहायक उपकरण के डिजाइन और उत्पादन की मूल बातें सिखाता है. जिसमें सिलाई मशीन चलाना, बुनाई, स्केचिंग, कलर नॉलेज और अन्य संबंधित तकनीकें शामिल हैं. यह कोर्स एक साल का होता है और 10वीं पास छात्र इसे कर सकते हैं.
इस ट्रेड में बच्चे बना सकते है भविष्य
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में फैशन एंड डिजाइन टेक्नोलॉजी की शिक्षिका मोनिका चौधरी ने बताया कि मैं फैशन एंड डिजाइन टेक्नोलॉजी से संबंधित सभी बारीकियां छात्र-छात्राओं को पढ़ाती हूं. यह ट्रेड भविष्य बनाने के लिए काफी कारगर ट्रेड है. इस ट्रेड से आईटीआई कर सरकारी और प्राइवेट दोनों डिपार्टमेंट में नौकरी के अवसर रहते हैं. प्राइवेट में तो स्वयं कर स्टार्टअप भी शुरू कर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस ट्रेड से आईटीआई करने के लिए छात्र-छात्राओं के लिए सुनहरा मौका है. मई का महीना शुरू होने वाला है. मई में एडमिशन शुरू हो रहे हैं. मात्र ₹40 महीना में स्टेट से आईटीआई कर बच्चे कामयाब हो सकते हैं.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||