Image Slider

-उत्तर प्रदेश प्राक्कलन समिति की प्रथम उप समिति के सभापति ली बैठक

उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश विधानसभा की 18वीं विधानसभा के अंतर्गत प्राक्कलन समिति की प्रथम उप समिति के सभापति अमित अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक रुपए का सदुपयोग हो। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि ईमानदारी और निष्ठा से अपने दायित्वों के साथ पूर्ण करने से ही उत्तर प्रदेश को विकास की रफ्तार मिलेगी। गुरूवार को प्राक्कलन समिति के सभापति अमित अग्रवाल विकास भवन के दुर्गावती देवी सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक करने के लिए पहुंचे थे। बैठक में समिति सदस्य शाहिद मंजूर, विधायक एवं सदस्य डॉ.मंजू शिवाच, समिति सदस्य रवेंद्र पाल सिंह, शहर विधायक संजीव शर्मा उपस्थित रहे। वहीं, बैठक में जिलाधिकारी दीपक मीणा, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक, सीडीओ अभिनव गोपाल, एडीएम सिटी गंभीर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. संतोष उपाध्याय, समिति संयुक्त सचिव सुचित्र कुमार सिंह, समिति सहायक काली प्रसाद, विनय कुमार, मुख्य प्रतिवदेक पवन कुमार सिंह, हरिकृष्ण पाल, अपर निजी सचिव प्रमोद सिंह नेगी, अनुसेवक अमित कुमार, दुर्गा प्रसाद आदि मौजूद रहे।

विकास भवन पहुंचने पर सभापति को पुलिसकर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर किया। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सभी अतिथियों को फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। समीक्षा बैठक के दौरान सभापति अमित अग्रवाल ने राजस्व विभाग, जीडीए, नगर निगम, आवास एवं विकास परिषद,जल निगम, डूडा, यूपीसीडा, जीएसटी, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, नगर निकाय, समाज कल्याण सिंचाई विभाग, पर्यटन विभाग, ग्रामीण विकास सहित सभी विभागों के विभागीय व्यय, योजना क्रियान्वयन की स्थिति और लक्ष्यों की प्राप्ति पर जानकारी ली। बैठक में विभिन्न विभागों के बजट प्रावधानों के क्रियान्वयन की प्रगति,व्यय पारदर्शिता, और संसाधनों के प्रभावी उपयोग की समीक्षा की गई। इस दौरान प्रगति पुस्तिका भी प्रस्तुत की गई। जिसमें समिति द्वारा अब तक किए गए निरीक्षण,संस्तुतियों और आगामी कार्ययोजना का विस्तृत विवरण शामिल था।

सभापति अमित अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक विभाग के पास कराए गए कार्यों का पूरा विवरण होना चाहिए। प्रदेश सरकार की संचालित योजनाओं की जमीनीं स्तर पर क्या स्थिति है। इसकी भी पूरी जानकारी होनी चाहिए। प्रत्येक अधिकारी अपने विभाग के क्षेत्राधिकार में जितनी भी भूमि क्रय-विक्रय व अन्य भूमि आदि विकास कार्य, बिल्डिंग, आवास, सड़क-पुल सहित अन्य निर्माण कार्य कराए गए। इसके साथ ही सरकार की संचालित योजनाएं सहित अन्य सभी का पूर्ण विवरण रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्राक्कलन समिति का दायित्व केवल आंकड़ों की समीक्षा तक सीमित नहीं है,बल्कि यह भी सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक रुपए का सदुपयोग हो और योजनाएं जमीनीं पर प्रभावी रूप से क्रियान्वित हो। उन्होंने कहा कि समिति का कर्तव्य सिर्फ व्यय की निगरानी नहीं होता है,बल्कि योजनाओं की गुणवत्ता, समयबद्धता और जनहित में उनकी उपयोगिता को भी सुनिश्चित करना होता है।

समिति ने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए इनमें सुधार करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सभापति अमित अग्रवाल ने कहा की कार्यपालिका,विधायिका का संबंध गाड़ी के दो पहियों के समान होता है। जिनका आपस में समन्वय बैठाना जरूरी है। तभी विकास का पहिया तेजी के आगे बढ़ता है। इसलिए सभी अधिकारी अपने-अपने कार्य पूर्ण ईमानदारी, जिम्मेदारी एवं कत्र्तव्यनिष्ठा के साथ करेंगे,तभी उत्तर प्रदेश और गति से विकास करेगा और उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश की ओर तेजी से बढ़ेगा। जिलाधिकारी ने सभापति व समिति के सदस्यों को पटका पहनाकर सम्मानित करते हुए प्रतीक चिन्ह भेंट किए। समिति ने विभागों में चल रही योजनाओं को लेकर अब तक हुए व्यय का ब्योरा अधिकारियों से लिया। यह समिति 21 से 27 अप्रैल तक आगरा व मेरठ मंडल में अध्ययन भ्रमण करेगी।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||