Image Slider

Last Updated:

समाजवादी पार्टी के बागी विधायक राकेश प्रताप सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए सनातनी लोगों की हत्या पर दुख जताया और एकजुट रहने की अपील की. उन्‍होंने कहा कि हम एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे, नहीं तो जो …और पढ़ें

'वो सब सनातनी थे', पहलगाम आतंकी हमले पर बागी MLA राकेश ने दिया बयानअमेठी से सपा के बागी विधायक राकेश प्रताप सिंह ने बयान जारी किया है.

हाइलाइट्स

  • सपा विधायक राकेश ने पहलगाम हमले की निंदा की.
  • राकेश ने सनातनी लोगों की हत्या पर दुख जताया.
  • एकजुट रहने की अपील की, तभी सुरक्षित रहेंगे.

अमेठी. समाजवादी पार्टी के बागी विधायक राकेश प्रताप सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले की घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि मारे गए लोगों का दोष सिर्फ इतना था कि वो सब सनातनी थे. उन्‍होंने एक वीडियो बयान जारी किया है . उन्‍होंने अपने बयान के अंत में कहा, “दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. साथ ही अपील करता हूं कि हम एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे, नहीं तो जो हश्र पहलगाम में हुआ है, वही पूरे देश में ये सनातनी विरोधी लोग करेंगे.”

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो बयान जारी कर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में सनातन धर्मावलंबियों की हत्या की कड़ी निंदा की और सपा व कांग्रेस जैसी पार्टियों को कटघरे में खड़ा किया. अपने बयान में राकेश प्रताप सिंह ने जातीय राजनीति करने वाले नेताओं पर तीखा हमला बोला. उन्होंने सवाल उठाया कि जो लोग जाति की राजनीति और जातीय जनगणना की बात करते हैं, वे बताएं कि पहलगाम में मारे गए लोग किस जाति के थे? उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर की गई इस निर्मम हत्या की हर किसी को निंदा करनी चाहिए. बिना किसी दोष या अपराध के, सिर्फ सनातनी होने के कारण उन निर्दोष लोगों को मार दिया गया.

विधायक ने आगे कहा कि आज हर नागरिक को यह समझना चाहिए कि अगर हम में से कोई भी उस समय वहां होता, तो शायद वही अंजाम होता. राकेश प्रताप सिंह ने दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हम सबको एकजुट रहना होगा, तभी हम सुरक्षित रहेंगे. अन्यथा, देश में सनातनियों के साथ इसी तरह की घटनाएं होती रहेंगी.

homeuttar-pradesh

‘वो सब सनातनी थे’, पहलगाम आतंकी हमले पर बागी MLA राकेश ने दिया बयान

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||