इस हमले में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है. कई लोग घायल है. घटना के खिलाफ देशभर में रोष का माहौल है. प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अमेरिका के दौरे से भारत वापस लौट रहे हैं, जो कैबिनेट कमेटी ऑफ सिक्योरिटी (सीसीएस) की बैठक करेंगे. इधर, गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर में जवानों के साथ मुस्तैद है. आगे की कार्रवाई के लिए डायरेक्ट कर रहे हैं.
इस आतंकी हमले में मरने वालों की लिस्ट जारी की गई है. टाइम्स ऑफ़ इंडिया के हवाले से खबर है की महाराष्ट्र से छह टूरिस्टों की हत्या हुई है चार लोग गंभीर रूप से घायल है. वही इस आतंकी हमले में मरने वालों में दो विदेशी भी शामिल है.
पहलगाम हमले में मरने वाले टूरिस्टों की सूची.
शाम 8 बजे तक मरने वाले टूरिस्टों और उनके राज्य की जानकारी दी गई. इस हमले में महाराष्ट्र से 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, कई घायल हैं. पुणे के संतोष जगदाले और कौस्तुभ गणबोटे, पनवेल (मुंबई) के दिलीप देसले, अतुल मोने, हेमंत जोशी और कल्याण-डोंबिवली के संजय लेले की इस हमल में मौत हो गई है. वहीं, पनवेल के ही माणिक पटेल और एस भालचंद्र राव गंभीर रूप से घायल हैं, जबकि जगदाले की पत्नी भी पुणे से हैं, जो इस हमले में घायल हैं. इसके अलावा, नागपुर के रूपचंदानी परिवार के तीन सदस्य भी घायल हुए हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया से इसकी पुष्टि की है कि डोंबिवली के मोने के दो रिश्तेदार हेमंत जोशी और संजय लेले भी मारे गए है, तीनों की उम्र 45 से 50 साल के बीच है. वे अपने परिवार के नौ सदस्यों के साथ रविवार को अहमदाबाद के रास्ते कश्मीर गए थे.
सीएम फडणवीस दो लोगों की मारे जाने की पुष्टि की
सीएम फडणवीस ने एक्स पर लिखा, ‘मैं पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. जान गंवाने वालों को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि. जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना. हम शोकाकुल परिवारों के साथ मजबूती से खड़े हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. हम जम्मू-कश्मीर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने कश्मीर के डिविजनल कमिश्नर विजयकुमार बिदारी से बात की और विस्तृत जानकारी ली. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के दो पर्यटकों दिलीप डिसले और अतुल मोने की जान चली गई है. स्थानीय प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस आतंकवादी हमले में महाराष्ट्र के दो लोग घायल हुए हैं. इनमें से एक पनवेल के माणिक पटेल और दूसरे एस भालचंद्र राव हैं. सौभाग्य से दोनों की हालत स्थिर है.’
एसआईबी कर्मचारी की मौत
हैदराबाद के रहने वाले एक केंद्रीय सरकारी कर्मचारी की कश्मीर में आतंकी हमले में मौत हो गई. मनीष रंजन कोटी में सब्सिडियरी इंटेलिजेंस ब्यूरो (एसआईबी) कार्यालय में सेक्शन ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे. आतंकियों ने उनकी पत्नी और दो बच्चों के सामने ही उन्हें गोली मार दी. हमलावरों ने परिवार को तो नहीं छोड़ा, लेकिन मनीष के आईडी कार्ड की जांच करने के बाद उन्हें निशाना बनाया. मूल रूप से बिहार के रहने वाले मनीष अपनी नौकरी के चलते हैदराबाद में रह रहे थे.
महाराष्ट्र के 60 से अधिक लोग फंसे हुए हैं
लोगों ने सरकार से श्रीनगर में फंसे हुए लोगों को बचाने की मांग की है. उन्होंने अधिकारियों से अनुरोध किया है कि उन्हें प्राथमिकता के आधार पर वहां से निकाला जाए. इनमें से ज्यादातर पुणे जिले से हैं…
1. ज्योति जुरुंगे (9860596889)
2.आदित्य जनार्दन खटटे (9552729057)
3. जनार्दन बबन खटाते
4. मनीषा जनार्दन खटाटे
5. काजल आदित्य खटाटे
(काजल रमेश पोरे)
6. ज्ञानेश्वर जावलकर
7. साधना जावलकर
8. नीलेश उंबरकर
9. ज्योति उंबरकर
10. आर्या उंबरकर
11. भूमि उंबरकर
12. प्रसाद सावंत
13. दीपा डी सावंत
14. दीपा पी सावंत
15. राकेश टकले
16. अश्विनी टकले
17. सिद्धांत टकले
18. सुनील निकम
19. रेखा निकम
20. दीपाली गायकवाड़
21. वैष्णवी गायकवाड़
22. तेजश्री गायकवाड़
23. मनीषा गायकवाड़
24.निर्मला अदक
25. वैशाली धगते
26. किरण वाग्मोडे
27. समशेर शेख
28. शाइन शेख
29. सिद्धिक शेख
30. शिरीष देशमुख
31. भाग्यश्री देशमुख
32. प्रज्वल कुलल
33. अश्विनी फुटाने
34. नासिर शेख
35. विनोद यादव
36. कोमल यादव
37. अमोल हंबीर
38. मोना हम्बीर
39. आरोही हंबीर
40. गोविंद यादव
41. ज्योति यादव
42. कैवल्य यादव
43. अमोल म्हस्के
44. स्वप्नाली म्हस्के
45. वर्षा कंचन
46. आर्या कंचन
47. युवराज होल
48. तेजश्री छिद्र
49. तनिष्क होल
50. चित्राक्ष छिद्र
51. सविता लोनकर
52.सतीश गायकवाड़
53. दर्शन गायकवाड
54. प्ररज्वल कुतवल
55. संध्या देडगे
56. शौनक डेज
57. रोहिणी गायकवाड़
58.आदित्य गायकवाड
59. प्रथमेश जुरुंगे
60. शालिनी नागेकर
61. श्रद्धा काले
62. साई काले
63. शेहा कुलाल 64. अलका कुदाले
65. क्लापना गायकवाड
66. सुषमा शिंदी
67. रूपाली तांबे
68. दीपाली लोखंडे
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||