LSG vs DC IPL 2025: लखनऊ में 22 अप्रैल को LSG और DC के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने जीत दर्ज की. केएल राहुल के समर्थकों ने इकाना स्टेडियम को हाउसफुल कर दिया. इस मैच में भी ऋषभ पंत ने सबको निराश कि…और पढ़ें
एकाना स्टेडियम, लखनऊ
- दिल्ली ने लखनऊ को हराया, 161 रन बनाए.
- केएल राहुल ने 42 गेंदों पर 57 रन बनाए.
- ऋषभ पंत फिर 0 रन पर आउट हुए.
लखनऊ: 22 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच में जोरदार मुकाबला हुआ. यह मुकाबला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में दिल्ली कैपिटल ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर अपनी जीत दर्ज की. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान केएल राहुल का समर्थन करने के लिए प्रदेश के कोने- कोने से दर्शक पहुंचे थे. जहां इकाना स्टेडियम बिल्कुल हाउसफुल था. एक भी कुर्सी खाली नहीं थी. इस दौरान केएल राहुल के नाम के पोस्टर भी लोगों ने हाथों में लेकर खुशी का इजहार किया.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने छ: विकेट पर 159 रन बनाए थे. यहीं दिल्ली कैपिटल्स ने दो विकेट पर 161 रन बनाकर जीत दर्ज की. दिल्ली के कप्तान के एल राहुल ने 42 गेंदों पर 57 रन की दमदार पारी खेली. जबकि ऋषभ पंत एक फिर 0 रन पर आउट हुए. बता दें कि इस सीजन में ऋषभ पंत ने 9 पारियों में अब तक कुल 106 रन बनाए हैं.
रिषभ पंत फिर बने फिसड्डी
लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुई जोरदार टक्कर में दिल्ली ने लखनऊ को हराकर अपनी जीत दर्ज की. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान केएल राहुल के पहुंचने पर समर्थकों का उत्साह देखते ही बन रहा था. वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने लोगों को एक बार फिर निराश किया. 27 करोड़ में बिके ऋषभ पंत का बल्ला अभी कुछ खास नहीं बोल पाया है, जिससे लखनऊ के चाहने वालों को हमेशा निराशा हाथ लगी.
IPL को लेकर लखनऊ प्रशासन भी मुस्तैद
यूपी की राजधानी लखनऊ में खेले जा रहे आईपीएल के सभी मैच सुदृढ़ ढंग से संपन्न हो रहे हैं. प्रशासन की तरफ से इसके लिए खास इंतजाम भी किए गए है. किसी भी दर्शक को कोई परेशानी ना हो, इसके लिए लखनऊ प्रशासन ने पुरजोर कदम उठाए हैं. यही कारण है कि अभी तक लखनऊ में हुए चार आईपीएल के मैंचों में प्रशासन की एक भी गलती नहीं नजर आई.
इकाना स्टेडियम पहुंचने के पहले ही प्रशासन ने गाड़ियों के पार्किंग की उचित व्यवस्था कर रखी है, जिससे गाड़ियां आसानी से पार्क हो जाती हैं और जाम की समस्या नहीं होती है. इसके साथ ही साथ आपको स्टेडियम के चारों तरफ या यूं कहें कि कोने- कोने पर पुलिस कर्मी जरूर मिल जाएंगे.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||