राजस्थान रॉयल्स के 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने IPL डेब्यू में शार्दुल ठाकुर की गेंद पर छक्का मारकर 20 गेंदों में 34 रन बनाए. उनके कोच मनीष ओझा ने इस युवा को युवराज सिंह और ब्रायन लारा का मिश्रण बताया. आईपीएल के…और पढ़ें
- वैभव सूर्यवंशी ने IPL डेब्यू पर छक्का मारा.
- वैभव ने 20 गेंदों में 34 रन बनाए.
- वैभव को खाने में मटन बेहद पसंद है.
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग में इस वक्त हर तरफ एक ही खिलाड़ी की बात हो रही है. राजस्थान रॉयल्स की तरफ से डेब्यू करने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने पहली गेंद पर छकका लगाकर करियर की शुरुआत की. लखनऊ सुपर जायंट्स के शार्दुल ठाकुर को उन्होंने जोरदार सिक्स लगाकर सबको हैरान कर दिया. IPL डेब्यू पर वैभव ने 20 गेंदों में 34 रनों की तेज पारी खेलकर क्रिकेट जगत का ध्यान खींचा. उन्होंने अपने IPL करियर की शुरुआत शार्दुल ठाकुर की गेंद पर छक्का मारकर की. राजस्थान रॉयल्स ने पिछले साल की मेगा ऑक्शन में वैभव को 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था और उन्हें IPL के लिए तैयार करने के लिए सख्त डाइट पर रखा गया.
उनके कोच मनीष ओझा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, “मटन नहीं खाना उसको, साफ निर्देश दिया गया है. उसके डाइट चार्ट में से पिज्जा हटा दिया है. उसे चिकन और मटन बहुत पसंद है. वह बच्चा है इसलिए उसे पिज्जा बहुत पसंद था. लेकिन अब वह नहीं खाता. जब हम उसे मटन देते थे, चाहे जितना भी दें वह सब खा जाता था. इसलिए वह थोड़ा मोटा दिखता है.” वैभव के डाइट चार्ट से उनकी फेवरेट चीजों को हटा दिया गया है. बड़े मंच पर फिट रहें इसलिए वो तेल मसाले से बनी चीजों से दूर हो चुके हैं.
कोच ओझा ने बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव को युवराज सिंह और ब्रायन लारा का मिश्रण बताया और कहा कि उनकी आक्रामकता विश्व कप विजेता भारतीय ऑलराउंडर जैसी है. “वह बहुत आगे जाएगा. हमने देखा कि उसने किस तरह से पारी की शुरुआत की, और मैं वादा करता हूं – वह आने वाले मैचों में बड़े स्कोर करेगा. वह निडर बल्लेबाज है. उसने कई बार कहा है कि वह ब्रायन लारा को पसंद करता है. लेकिन वह युवराज सिंह और ब्रायन लारा का मिश्रण है. उसकी आक्रामकता बिल्कुल युवराज जैसी है,”
लखनऊ के खिलाफ मैच से एक दिन पहले वैभव को मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से पता चला कि वह शनिवार को अपना IPL डेब्यू करेंगे. 14 साल के वैभव ने अपने कोच को फोन किया और साफ किया कि अगर मारने लायक गेंद आई तो वह छक्का जरूर मारेंगे. IPL जैसे मंच पर भी वह बड़ा शॉट लगाने वाली बॉल पर सिंगल लेंगे.
कोच ने कहा, “वह बहुत खुश था. उसने कल अपने प्रैक्टिस सेशन के बाद मुझे फोन किया और कहा कि (राहुल) द्रविड़ सर और मैनेजमेंट ने उसे बुलाया. मुझे बताया कि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में खेलेंगे. वह बहुत खुश था, लेकिन थोड़ा तनाव में भी था. मैंने कहा बस शांत रहो और वैसे ही खेलो जैसे तुम खेलते हो. उसने कहा, ‘छक्के वाली गेंद आएगी तो मारूंगा, रुकूंगा नहीं’.”
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||